खेल मैदान में डीन ने बैटिंग की तो वहीं अधीक्षक ने बॉल डालकर किया छात्रों का उत्साहवर्धनशिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में वार्षिकोत्सव 2025 का मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ खेल एवं संस्कृति उत्सव बैनर का अनावरण के बाद खेल का शुभारंभ किया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. डी.परमहंस, अध्यक्ष वार्षिकोत्सव आयोजन समिति अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर मेडिकल कॉलेज केम्पस में मशाल रैली निकालकर किया गया। समारोह में लिटरेरी फाइन आर्ट्स, स्पोर्टस, अन्य कल्चरल प्रतियोगिता आयोजित की गई। खेल मैदान में रिबन काटने के उपरांत डीन ने बैटिंग की तो वहीं अधीक्षक ने बॉल डालकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
मेडिकल कॉलेज परिसर में वार्षिक महोत्सव 2025 के दौरान अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस ने विधार्थी जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल शारीरिक तंदुरुस्ती को बढ़ावा देते हैं। खेल छात्रों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, जो उन्हें स्वस्थ रखते हैं, एकाग्रता बढ़ाते हैं, तनाव कम करते हैं, और टीम वर्क, नेतृत्व व अनुशासन जैसे ज़रूरी जीवन कौशल सिखाते हैं, जिससे उनका समग्र व्यक्तित्व निखरता है और शैक्षणिक प्रदर्शन भी सुधरता है। खेल में शामिल छात्र अपनी शैक्षणिक प्रतिबद्धताओं को अपने प्रशिक्षण और प्रतियोगिता कार्यक्रमों के साथ संतुलित करना सीखते हैं। समय का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करने की यह क्षमता अक्सर संगठनात्मक कौशल को बढ़ाती है, जो भविष्य की सफलता के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है।
इस अवसर पर एमबीबीएस छात्र-छात्राओं का कहना था कि हमें मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. डी.परमहंस एवं अधीक्षक, डॉ. आशुतोष चौऋषि के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में प्रदर्शन करने का मौका मिला। इसके लिए हम कॉलेज प्रबंधन के आभारी हैं। कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि ने कहा कि खेल के महत्व और भूमिका को किसी के भी द्वारा नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण विषय है। लोग अपने व्यक्तिगत विकास के साथ ही पेशेवर विकास के लिए खेल गतिवधियों में शामिल हो सकते हैं। यह लड़के और लड़कियों दोनों के लिए अच्छे शरीर का निर्माण करने के लिए बहुत अच्छा है। सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना ने बताया कि यह वार्षिकोत्सव 2025 मंगलवार 16 से प्रारंभ होकर दिनांक 20.12.2024 तक होगा। शुभारंभ के पहले दिन डॉक्टर्स और एमबीबीएस 2021 छात्रों के बीच हुए मैच में एमबीबीएस छात्रों ने जीत हासिल की। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के समस्त वरिष्ठ सीनीयर, जूनियर डॉक्टर्स के साथ एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के अन्य स्टाफ उपस्थित हुआ।


No comments:
Post a Comment