---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 16, 2025

विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियां प्रारम्भ



शिवपुरी-
नगर में 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक नगर के विभिन्न  बस्तियों में विराट हिंदू सम्मेलन प्रारंभ हो रहे हैं। जिसका आयोजन सकल हिन्दू समाज के द्वारा किया जा रहा है। सामाजिक सद्भाव, सामाजिक समरसता माध्यम से  यह अनूठा कार्यक्रम। जिसमें प्रत्येक बस्ती के प्रत्येक परिवार की सहभागिता होगी। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, बहुत ही प्रेरणा पद यह कार्यक्रम होने जा रहा है, इसके साथ ही कलश पूजन ,ध्वज पूजन अक्षत वितरण के साथ कई बस्तियों कि आयोजन समितियां गठित हुईं, जिसमें मुख्य रूप से आर्य समाज बस्ती ,जल मंदिर बसती ,राजेश्वरी बस्ती ,प्रताप बस्ती में आयोजन समिति की घोषणा के साथ कार्यक्रम का उद्घोष प्रारम्भ हो गया है। जिसमें बड़ी संख्या में मात्र शक्ति की उपस्थिति हुई। सभी आयोजन समितियों के द्वारा पूजन के पश्चात् ध्वज पताका व कलश स्थानीय मंदिरों में स्थापित किए गए आगामी क्रम में संपर्क -प्रचार के माध्यम से घर घर अक्षत पहुँचा कर कार्यक्रम की भव्यता के लिए संदेश दिया गया।

संचालन समिति मे समाज के सभी प्रमुख नागरिक जन, विशिष्ट जन एवं संत समाज की प्रमुख भूमिका है। सकल हिन्दू समाज के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न होने जा रहा है। सभी समाज बंधुवरों से आग्रह अपनी बस्ती के कार्यक्रम में सहभागिता करके इस समरसता के महापर्व में अपनी भूमिका का निर्वाहन करे ऐसा संदेश संत समाज के द्वारा कार्यक्रम में दिया गया। कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती के पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया। आगामी चरण में अन्य बस्तियों में भी कलश पूजन कार्यक्रम होंगे ऐसी सूचना समिति के द्वारा दी गई। प्रथम हिंदू सम्मेलन 21 दिसंबर सिद्धेश्वर बस्ती मै होने जा रहा है। इसी क्रम में प्रभातफेरी ,बाइक रैली घर घर ध्वज वितरण आगामी अनेक कार्यक्रम की योजना माध्यम से जन जन तक यह विषय पहुँचाया जाएगा, सभी मंदिरों की समितियों को संत समाज को प्रबुद्ध नागरिक गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

No comments: