लघु उद्योग भारती जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र रावत, सिद्धिविनायक हॉस्पिटल संचालक राजेन्द्र शर्मा व पार्षद प्रदीप शर्मा रहे अतिथिशिवपुरी- क्रिकेट के खेल को अपने पूज्य पताजी स्व.श्री जयकिशन शर्मा वरिष्ठ पत्रकार के रूप मे लगातार तीसरे वर्ष उनके होनहार पुत्र के.बी.शर्मा लालू के द्वारा शहर के पोलोग्राउण्ड में आयोजित किया गया है। इस टूर्नामेंट के चतुर्थ दिवस पर खिलाडिय़ों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और यहां हनुमान क्रिकेट क्लब की ओर से निर्धारित 12 ओवरों में सर्वाधिक बड़ा स्कोर 212 रन बनाए।
इस अवसर पर इन खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए अतिथि के रूप में पटेल एण्ड संस के संचालक समाजसेवी भूपेंद्र रावत जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती, समाजसेवी राजेंद्र शर्मा संचालक सिद्धिविनायक हॉस्पिटल एवं वार्ड क्रं.8 से पार्षद प्रदीप शर्मा मौजूद रहे जिन्होंने सर्वप्रथम दिवंगत स्व.श्री जयकिशन शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी और फिर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इसके साथ ही अतिथियों के द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन व संयोजक के.बी.शर्मा लालू के प्रयासों को सराहा कि वह अपने पूज्य पिता की स्मृतियों को खेल के माध्यम से जन-जन तक बसाए रखने का अनुकरणीय कार्य बीते तीन वर्षों से लगातार करते आ रहे है।
इस टूर्नामेंट में मैच के एम्पायर रमन टोरिया, अमन मुदगल, स्कोरर दीपक सोनी, भानु मांझी एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर खेल विभाग कमल सिंह बाथम शेरा व वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीश मिश्रा मामा मौजूद रहे जिनके द्वारा कॉमेन्ट्री की गई।
पहले मुकाबले में सुरेन्द्र एकादश ने मैच जीता तो दूसरे मैच में हनुमान क्लब ने सर्वाधिक खड़ा किया स्कोर
शहर के पोलोग्राउण्ड मैदान में आयोजित दिवंगत स्व.श्री जयकिशन स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन दो मैच खेल गए जिसमें पहला मैच द स्काई ग्लोबल स्कूल और सुरेन्द्र बोरियर के बीच खेला गया जिसमें सुरेन्द्र एकादश ने टॉस जीता और टीम के खिलाड़ी अमन यादव 59, इदरीश 27, राहुल बिनेका 24 की मदद से 164 रन बनाए, यहां द स्काई ग्लोबल स्कूल की ओर से गेंदबाजी में मात्र गोलू राजपूत ने 3 विकेट लिए, इसके जवाब में द स्काई ग्लोबल स्कूल की स्थिति ठीक नहीं रही और महज एक ही बल्लेबाज 2 अंको तक पहुंचा जिसमें दीपक कौरव जिन्होंने 17 रनों का योगदान देकर पूरी टीम के स्कोर को 84 रनों तक पहुंचाया और मैच हार गए, यहां सुरेन्द्र एकादश की ओर से गेंदबाज अमन यादव और सुरेन्द्र व सन्नी 2 दो विकेट लिए और मेन ऑफ द मैच अमन यादव को 59 रन और 2 विकेट लेने पर दिया गया।
पहले मुकाबले में सुरेन्द्र एकादश ने मैच जीता तो दूसरे मैच में हनुमान क्लब ने सर्वाधिक खड़ा किया स्कोर
शहर के पोलोग्राउण्ड मैदान में आयोजित दिवंगत स्व.श्री जयकिशन स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन दो मैच खेल गए जिसमें पहला मैच द स्काई ग्लोबल स्कूल और सुरेन्द्र बोरियर के बीच खेला गया जिसमें सुरेन्द्र एकादश ने टॉस जीता और टीम के खिलाड़ी अमन यादव 59, इदरीश 27, राहुल बिनेका 24 की मदद से 164 रन बनाए, यहां द स्काई ग्लोबल स्कूल की ओर से गेंदबाजी में मात्र गोलू राजपूत ने 3 विकेट लिए, इसके जवाब में द स्काई ग्लोबल स्कूल की स्थिति ठीक नहीं रही और महज एक ही बल्लेबाज 2 अंको तक पहुंचा जिसमें दीपक कौरव जिन्होंने 17 रनों का योगदान देकर पूरी टीम के स्कोर को 84 रनों तक पहुंचाया और मैच हार गए, यहां सुरेन्द्र एकादश की ओर से गेंदबाज अमन यादव और सुरेन्द्र व सन्नी 2 दो विकेट लिए और मेन ऑफ द मैच अमन यादव को 59 रन और 2 विकेट लेने पर दिया गया।
इसके अलावा आकर्षण का केन्द्र प्रतियोगिता का दूसरा मैच रहा जिसमें दूसरे मुकाबले में हनुमान क्रिकेट क्लब और जय मां बलारी के बीच हुआ जिसमें हनुमान क्लब की ओर से पहले बल्लेबाजी की गई और इस प्रतियोगिता का सर्वाधिक सबसे बड़ा स्कोर 212 रन बनाए, जिसमें मानवेंद्र ने 105 रन बनाए और नाक आउट रहे, इसके साथ ही जाकिर ने 48 रनों की साझेदारी की व साबिर ने 32 रन बनाए, यहां जय मॉं बलारी की ओर से गेंदबाजी में हरवीर कुशवाह व विजय ने 1-1 विकेट लिया। यहां 213 रनों के लक्ष्य के लिए उतरी टीम जय मॉं बलारी की पूरी टीम मजि 79 रनों पर ढेर हो गई, यहां हनुमान टीम से राज और सचिन उचारिया ने 3-3 विकेट लिए, मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार मानवेंद्र को 105 रन व एक विकेट मिलने पर मिला।

No comments:
Post a Comment