आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी अपनाओ संकल्प के रूप में दिलाई स्वदेशी वस्तुओं उपयोग की शपथशिवपुरी-व्यापारिक हितों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध एवं व्यापारियों के संरक्षण के लिए कार्यरत कैट (कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्सं) एसोसिएशन एवं स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत एवं एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वदेशी अपनाओ संकल्प को जन -जन तक पहुँचाने के लिए जिला मुख्यालय पर स्वदेशी संकल्प यात्रा का आगमन हुआ, यहां यहां स्वदेशी संकल्प रथयात्रा शिवपुरी के मुख्य बाजार से निकाली गई, जिसमें शा.उ.मा.वि. नं.1 स्कूल से प्रारंभ होकर कोर्ट रोड से होते हुए माधव चौक से होकर, गुरुद्वारा चौराहा होकर पोहरी चौराहा पर स्वदेशी जागरण यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रमुख चौराहे एवं स्थल पर नागरिकों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग हेतु संकल्प/शपथ दिलाई गई।
बताना होगा कि स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा के माध्यम से स्थानीय व्यापार, स्वदेशी उधोग,भारतीय उधमिता और आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रव्यापी अभियान को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। शिवपुरी जिले में इसका आगमन जनजागरण और स्वदेशी विचार के प्रसार का एक विशिष्ट अवसर है। यह यात्रा शिवपुरी जिले में निश्चित ही स्वदेशी भावना और आत्मनिर्भरता का व्यापक संदेश स्थापित किया। इस अवसर पर स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा की गरिमा बढ़ाते हुए इसमें सर्व समाज एवं व्यापारी वर्ग की सहभगिता रही एवं रथयात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर राष्ट्र एवं स्वदेशी के प्रति समर्पण का भाव प्रकट किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी संकल्प यात्रा में सहभागिता करते हुए कैट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन, जिलाध्यक्ष गंगाधर गोयल, जिला महासचिव सौरभ सांखला, जिला कोषाध्यक्ष पारस जैन, जिला संगठन मंत्री संजीव जैन एवं समस्त कैट टीम पदाधिकारी गण एवं सदस्य कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स व स्वदेशी जागरण मंच ,शिवपुरी के यात्रा प्रभारी प्रमोद दुबे प्रांत प्रचार प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच सहित अन्य लोग शामिल रहे।




No comments:
Post a Comment