---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, December 11, 2025

वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री जयकिशन शर्मा की स्मृति में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 21 दिसम्बर को


स्व. शर्मा की स्मृति में तृतीय बार टूर्नामेंट होगा आयोजित, तैयारियां प्रारंभ

शिवपुरी-वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में तृतीय बार जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहर के पोलो ग्राउंड में  21 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में तृतीय बार जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।  जिसकी जानकारी लालू शर्मा पत्रकार ने देते हुए बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले स्तर की 16 टीमें शामिल होगीं। जिसमें हर मैच 12-12 ओवर एवं फाइनल मैच 15 ओवर का खेला जाएगा। वहीं विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31000 रुपए एवं ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15000 रूपए एवं ट्रॉफी दी जाएगी। क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी नियमों का पालन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में शिवपुरी के साथ-साथ कोलारस, बदरवास, करैरा, पिछोर, नरवर, पोहरी की टीमें भाग ले सकती हैं।

No comments: