पुत्र के विवाह समारोह में मंगल निधि हेतु 11 हजार रूपए की राशि की अर्पितशिवपुरी। शिवपुरी के इतिहास में एक अनोखी शादी शहर के नक्षत्र गार्डन में संपन्न हुई जहां एक पिता ने अपने पुत्र के विवाह पर राष्ट्र कल्याण के लिए लोकमंगल निधि आरोग्य भारती को सौंपी। लोग अपने देश के कल्याण और विकास के लिए अपनी सेवाएं और संसाधन प्रदान करते हैं। ठीक उसी प्रकार से लोक मंगल निधि भी यह एक प्रकार की सामाजिक सेवा है, जो राष्ट्र कल्याण के लिए अर्पित की जातीं हैं। बताते दें कि शिवपुरी में विगत दिन ये तथागत फाउंडेशन उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र राठौर के पुत्र गुलशन राठौर जो कि ग्वालियर हाईकोर्ट में वकालत करते हैं का परिणय ग्रह संस्कार शहर के नक्षत्र गार्डन में ग्वालियर निवासी सुश्री किरन के साथ सानंद संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के प्रबुद्ध एवं प्रतिष्ठ नागरिकों, अभिभाषको, समाजसेवी, राजनेता, पत्रकारों, अधिकारियों ने वर-वधू को शुभकामनाएं सहित आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर आरोग्य भारती के शिवपुरी विभाग संरक्षक आलोक एम इंदौरिया, जिला संरक्षक एवं सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ पीके खरे, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ डी. परमहंस,आरोग्य भारती जिला सचिव डॉ आशुतोष चौरषि, नगर उपाध्यक्ष डॉ पंकज शर्मा, राहुल गंगवाल, हरवीर सिंह चौहान, संतोष शिवहरे सहित आरोग्य भारती के सदस्य गण उपस्थित थे।
आरोग्य भारती विभाग संरक्षक आलोक एम.इंदौरिया ने मंगल निधि के बारे में दी जानकारी
इस मांगलिक अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं आरोग्य भारती के शिवपुरी विभाग संरक्षक आलोक एम इंदौरिया ने वर के पिता राजेन्द्र राठौर को मंगल निधि के बारे में विस्तार से समझाया और इस ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने बताया कि हम ऐसे मांगलिक कार्यों में दिल खोलकर खर्च करते हैं और हमें चाहिए कि कुछ निधि उन संस्थाओं को समर्पित करें जो देश और राष्ट्र कल्याण के लिए अपने आप को अर्पित करते हैं। समाजसेवी राजेन्द्र राठौर ने कहा कि परिवार में बड़े मांगलिक कार्यों के अवसरों पर मंगल निधि अर्पित करके हमें अपने देश के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी को निभाना चाहिए और एक छोटा अंश देश और राष्ट्र कल्याण के लिए समर्पित संस्थाओं को समर्पित करना चाहिए। आरोग्य भारती के विभाग संरक्षक आलोक एम ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने संस्था से जुड़े लोगों सहित अन्य लोगों को भी मंगल निधि अर्पित करने हेतु प्रेरित करते रहेंगे ताकि देश और समाज कल्याण के लिए कार्य कर रही उन संस्थाओं के माध्यम से हमारा देश सशक्त और सुदृढ़ राष्ट्र बन सकें।
इस मांगलिक अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं आरोग्य भारती के शिवपुरी विभाग संरक्षक आलोक एम इंदौरिया ने वर के पिता राजेन्द्र राठौर को मंगल निधि के बारे में विस्तार से समझाया और इस ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने बताया कि हम ऐसे मांगलिक कार्यों में दिल खोलकर खर्च करते हैं और हमें चाहिए कि कुछ निधि उन संस्थाओं को समर्पित करें जो देश और राष्ट्र कल्याण के लिए अपने आप को अर्पित करते हैं। समाजसेवी राजेन्द्र राठौर ने कहा कि परिवार में बड़े मांगलिक कार्यों के अवसरों पर मंगल निधि अर्पित करके हमें अपने देश के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी को निभाना चाहिए और एक छोटा अंश देश और राष्ट्र कल्याण के लिए समर्पित संस्थाओं को समर्पित करना चाहिए। आरोग्य भारती के विभाग संरक्षक आलोक एम ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने संस्था से जुड़े लोगों सहित अन्य लोगों को भी मंगल निधि अर्पित करने हेतु प्रेरित करते रहेंगे ताकि देश और समाज कल्याण के लिए कार्य कर रही उन संस्थाओं के माध्यम से हमारा देश सशक्त और सुदृढ़ राष्ट्र बन सकें।
आरोग्य भारती को मंगल निधि हेतु 11 हजार रूपए की राशि की अर्पित
राजेन्द्र राठौर ने आत्मीय प्रसन्नता के साथ इस बात को न केवल स्वीकार किया अपितु वर माला के तत्काल बाद ही उन्होंने मंच से आरोग्य भारती को मंगल निधि हेतु 11 हजार रुपए की राशि अर्पित करने की घोषणा की। वर के पिता की इस घोषणा का वहां उपस्थित वधु पक्ष एवं सभी गणमान्य नागरिकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया वर माला की उसी स्टेज से वर के ताऊ हितेंद्र राठौर डीएसपी क्राईम ब्रांच ग्वालियर, पिता समाजसेवी राजेन्द्र राठौर,चाचा जिला अभियोजन अधिकारी बीना आशीष राठौर ने 11 हजार रुपए की नगद राशि आरोग्य भारती के विभाग संरक्षक आलोक एम इंदौरिया और नगर अध्यक्ष रवि गोयल को मंच पर हीं सार्वजनिक रूप से सौंप दी।
राजेन्द्र राठौर ने आत्मीय प्रसन्नता के साथ इस बात को न केवल स्वीकार किया अपितु वर माला के तत्काल बाद ही उन्होंने मंच से आरोग्य भारती को मंगल निधि हेतु 11 हजार रुपए की राशि अर्पित करने की घोषणा की। वर के पिता की इस घोषणा का वहां उपस्थित वधु पक्ष एवं सभी गणमान्य नागरिकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया वर माला की उसी स्टेज से वर के ताऊ हितेंद्र राठौर डीएसपी क्राईम ब्रांच ग्वालियर, पिता समाजसेवी राजेन्द्र राठौर,चाचा जिला अभियोजन अधिकारी बीना आशीष राठौर ने 11 हजार रुपए की नगद राशि आरोग्य भारती के विभाग संरक्षक आलोक एम इंदौरिया और नगर अध्यक्ष रवि गोयल को मंच पर हीं सार्वजनिक रूप से सौंप दी।

No comments:
Post a Comment