राष्ट्रीय कथा व्यास पं.श्री शिवकुमार महाराज जी ने ओजस्वी वाणी में सुनाई शिव विवाह कथाशिवपुरी- हर-हर महादेव, जय-जय भोलेनाथ-माता पार्वती जैसे जयघोषों के साथ गुजरात प्रदेश की पवित्र स्थल श्रीसोमनाथ गूंज उठा जहां प्रसिद्ध राष्ट्रीय कथा व्यास पं.श्री शिवकुमार महाराज जी के मुखारबिन्द से आयोजित 6 से 14 दिसम्बर तक भव्य संगीतमय श्रीराम कथा में शिव-विवाह कथा का प्रसंग श्रवण कराया गया। इस अवसर पर कथा में शामिल कथा के यजमान पटवारी श्रीमती नमिता-राम यादव (पत्रकार) जिला शिवपुरी से शामिल होकर इस पुण्य लाभ अर्जित किया और कथा के तृतीय दिवस की कथा में भगवान शिव-पार्वती के विवाह प्रसंग पर आरती की और सभी धर्मावलंबियों के साथ कथा के अन्य प्रसंगों को श्रावण किया।
यहां बता दें कि धर्म की प्रभावना को बढ़ाते हुए पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ (गुजरात) में है जहां 6 से 14 दिसम्बर तक संगीतमय श्रीराम कथा एवं 51 कुण्डीय रूद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। इस भव्य आयोजन में राष्ट्रीय कथा व्यास पं.श्री शिवकुमार महाराज जी के मुखारबिन्द से श्रीराम कथा का वाचन किया जा रहा है एवं पूज्य महाराजश्री के पावन सानिध्य में 51 कुण्डीय रूद्र महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चारण विधि से आचार्यों के माध्यम से पूर्ण कराया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में जिला मुख्यालय शिवपुरी से करीब 300 से अधिक धर्मप्रेमजीन इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए साथ ही संपूर्ण देश-प्रदेश भर से कथा में शामिल परिजन सपरिवार शामिल होकर सोमनाथ गुजरात की यात्रा पर पहुंचे है और कथा में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे है।


No comments:
Post a Comment