शिवपुरी से 11 सदस्यीय दंपत्ति परिवार होंगें शामिल, शिवपुरी की झांकी भी रहेगी
शिवपुरी- जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन की 15 वीं राष्ट्र्रीय कॉन्फ्रेंस प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल नाकोड़ा जी तीर्थ पर आयोजित होने जा रही है आगामी 19 से 21 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शिवपुरी जिला मुख्यालय से 11 दंपत्ति भी सपरिवार शामिल होंगें और इस कॉन्फ्रेंस में शिवपुरी की झांकी भी दिखेगी जो सभी के आकर्षण का केन्द्र रहेगी। प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल नाकोड़ा जी तीर्थ पर आयोजित होने वाली 15वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है।
इस संबंध में फेडरेशन के शिवपुरी अध्यक्ष अभय कोचेटा जानकारी देते हुए ने बताया कि जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष विजय मेहता व सभी संरक्षक मण्डल सदस्यों के मार्गदर्शन में यह कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी, इसमें भाग लेने के लिए देश भर से फेडरेशन के सभी ग्रुपों से लगभग 800 कपल दम्पती भाग लेंगे, कॉन्फें्रेस चेयरमैन विजय ललवानी, संयोजक दिलीप भण्डारी के द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि आगामी 19 दिसम्बर को आगमन पर रजिस्ट्रेशन शालीभद्र धर्मशाला भवन नाकोड़ा पर होंगे, व संध्या आरती व सामुहिक नाकोड़ा पार्शवनाथ के दरबार में सामुहिक नाकोड़ा भैरव चालीसा का पाठ होगा, शनिवार 20 दिसम्बर को सुबह 6 से 7 बजे तक सामुहिक भक्तामर स्तोत्र पाठ होगा, ध्वजारोहण व शुभारंभ सत्र सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक रहेगा, इसके बाद इसी दिन दोपहर ग्रुप अध्यक्ष सम्मान समारोह दोपहर, 2.30 से 3.30 बजे तक होगा, 20 दिसम्बर को ही विशेष सत्र मार्गदर्शन एवं मोटीवेशन सत्र समारोह स्थल पर होगा, रात्रि में भव्य सांस्कृतिक संध्या भक्ति सुप्रसिद्ध संगीतकार द्वारा होगी।रविवार 21 दिसम्बर को पार्शवनाथ प्रभु रथ यात्रा ओर नाकोड़ा भेरव जी के 56 भोग का आयोजन प्रात: 9.30 बजे से होगा। कॉन्फ्रेंस समापन पर अवार्ड समारोह एवं पुरस्कार वितरण होगा। जिसमें अध्यक्ष संजय छाजेड़, चेयरमैन विजय ललवानी, संयोजक दिलीप भण्डारी कार्यकारी अध्यक्ष संतोष जैन मामा, महासचिव मनोहर लोढ़ा, अनिल नाहर, नीलेश पोखरना, शेलेष जैन, राजेश भण्डारी सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी ग्रुप सदस्यों से इस गौरवमयी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने व इसे सफल बनाने में सहयोग का आव्हान किया है।

No comments:
Post a Comment