शिवपुरी-अनोखी पहल महिला समिति के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को समिति द्वारा रक्तदान अमूल्य दान की सद्भावना के साथ जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन कर समिति का स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें समिति की कई महिला वीरांगनाओं के साथ हमारे हमेशा ही सहयोगी रहे हमारी पुरुष वींग के सदस्यों ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में रक्तदान करने वालों में श्रीमती हेमलता माहौर जी, श्रीमती आरती शाक्य, श्रीमती सोनिया चौबे, श्री सतीश कबीर पंथी जी, श्री संजय माहौर जी, श्री शंकर भारतीय, श्री दीपक शाक्य जी एवं श्री दिनेश जौराठी जी शामिल रहे।
कार्यक्रम में अन्य सहयोगियों के रूप में श्री संदीप शाक्य चंदेनिया जी, सुश्री मनीषा शाक्य,श्रीमती कल्पना सिनोरिया, श्रीमती सोना चौरसिया, श्रीमती संध्या शाक्य, रानी माहौर, श्रीमती ज्योति सिनोरिया, श्रीमती कमलेश उच्चेनिया, श्रीमती सीमा शाक्य, कृष्णा कबीर जी, डॉ. प्रीति पाराशर एवं श्रीमती सविता शाक्य ,आकांक्षा राठौर, श्रीमती गीता सिनोरिया जी सभी समिति सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नेक नीयत एवं पुण्य अर्जन की भावना से हमारे साहित्य प्रेमी एवं मेडिकल स्टोर के संचालक बड़े भाई श्री अजय जैन अविराम जी द्वारा रक्तदान दान करने वालों को एनर्जी ड्रिंक उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सिनोरिया जी ने उपस्थित सभी सदस्य एवं सहयोगियों का आभार ज्ञापित किया एवं भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम को नियमित तौर पर किये जाने की बात कही।

No comments:
Post a Comment