---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 7, 2025

आदिवासी बस्ती अहेरा में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हुआ आयोजन


शिवपुरी/पोहरी-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर के मार्गदर्शन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीक्षांत गुधेनिया के नेतृत्व में पोहरी क्षेत्र के अहेरा आदिवासी बस्ती में गत दिवस विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। जहा शिविर में मुख्य रूप से बीएमओ डॉ दीक्षांत गुधेनिया सहित मेडिकल टीम मौजूद रही।

शिविर में कुछ 83 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 32 मरीजो की एनसीडी स्क्रीनिंग की गई,12 मरीजो की टीबी स्क्रीनिंग की गई,35 मरीजो की एचआईवी टेस्टिंग की गई। एक गर्भवती महिला की एएनसी प्रो?ाइल की गई एवं 2 बच्चो का  टीकाकरण भी किया गया। शिविर के दौरान एक बच्चा कुपोषित चिन्हित हुआ जिसे तत्काल एम्बुलेंस द्वारा एन आर सी सेंटर में भर्ती कराया गया। शिविर में पूर्ब से ज्ञात बीपी के 2 मरीज, सुगर का 1 ओर टीबी के 2 मरीजो को नियमित नि:शुल्क दबा उपलब्ध करायी गयी। जहा 26 मरीजो की संभावित बीमारियों के सेम्पल कलेक्ट कर जांचों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी भिजवाया गया।

No comments: