---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 23, 2025

औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री, जिला चिकित्सालय, रैन बसेरा एवं शहर की साफ-सफाई का लिया जायजा


प्रभारी मंत्री ने कोलारस में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में औचक निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा 

शिवपुरी-ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को देर रात के समय शिवपुरी में कई स्थानों पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण की शुरूआत जिला चिकित्सालय शिवपुरी की, इसके बाद नवीन बस स्टेण्ड शिवपुरी स्थित रैन बसेरा तथा शहर के गुरूद्वारा एवं नीलघर चौराहा का औचक निरीक्षण किया।

प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय में निरीक्षण करते हुए वहां मरीजों से चर्चा की और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। जिला चिकित्सालय के प्रसूति पूर्व कक्ष, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, पीलिया वार्ड सहित अन्य वार्डों का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन को अस्पताल की व्यवस्थाओं में और सुधार के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। सभी चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे और मरीजों के साथ सही व्यवहार रखें, यह निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में साफ सफाई का भी जायजा लिया और गंदगी देख प्रभारी मंत्री सिविल सर्जन को सफाई कराने एवं एसडीएम शिवपुरी को इसकी मॉनिटरिेंग करने के निर्देश दिए। स्वच्छ वातावरण स्वस्थ वातावरण के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए गंदगी नहीं रहना चाहिए। सफाई कर्मी प्रतिदिन अपनी ड्यूटी के समय सक्रियता से साफ सफाई पर ध्यान दें। उन्होंने शिवपुरी नवीन बस स्टेण्ड स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया और रैन बसेरा में अन्य सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश एसडीएम शिवपुरी को दिए हैं। इसके अलावा प्रभारी मंत्री अपने रात्रि विजिट के दौरान गुरूद्वारा स्थित लुहारपुरा पुलिया पर साफ-सफाई का निरीक्षण किया और नीलघर चौराहा पर स्थित खण्डहर पर जल्द से जल्द सफाई के निर्देश दिए।  

प्रभारी मंत्री ने कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में औचक निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा 
इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को देर रात के समय कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण की शुरुआत कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से की, इसके बाद प्रसवोत्तर वार्ड एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां पहुंचकर जनरल वार्ड के मरीजों से स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत भी की। इसके बाद वे प्रसवोत्तर वार्ड में पहुंचे और प्रसूताओं और उनके परिजनों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मैं जिले का प्रभारी मंत्री तो हूं ही लेकिन आज में आपके समक्ष मध्य प्रदेश सरकार एवं केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया का दूत बनकर आया हूं और आपसे जानना चाहता हूं कि स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था ठीक है, आपको आवश्यक सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है, कोई दिक्कत हो तो मुझे बताइए। जिस पर मरीजों एवं उनके मरीज एवं उनके परिजनों व्यवस्थाओं का ठीक होना बताया। 

प्रसूताओं ने कहा कि हमें प्रतिदिन चिकित्सालय से दो लड्डू प्राप्त होते है। इसके उपरांत उन्होंने वहां के स्वास्थ्य केन्द्र प्रांगण में स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया और भर्ती बच्चों की जानकारी ली। इस मौके पर उनके साथ कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव, कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार कोलारस, बीएमओ कोलारस संजय राठौर, उपमहाप्रबंधक विश्व भूषण उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी, चिकित्सक, स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।

No comments: