---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 1, 2025

जय श्रीराम ग्रुप का विशाल अन्नकूट भण्डारा संपन्न



पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए किया वितरित

शिवपुरी-शिव की नगरी शिवपुरी में पिछले छह दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का रसपान के साथ धर्म की गंगा बहा रही थी,इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए, जय श्रीराम ग्रुप द्वारा वीर सावरकर मार्केट के नीचे स्थित क्वालिटी होटल के सामने विशाल अन्नकूट भण्डारे का आयोजन किया गया जिसका रसपान सुबह 9 से लेकर देर शाम 6 बजे तक वितरण किया गया। जिसमें लगभग 50 हजार भक्तगणों को प्रसादी वितरण की गई। साथ ही शीतल जल (आरओ वाटर) की व्यवस्था की गई। इस भण्डारे में विशेष सहयोग करने वालों में संजय अवस्थी, शीतल शर्मा पटेल साहब, कुलदीप भार्गव, दामोदर शर्मा, गजानंद उपाध्याय, कल्लू पंडित जी, शशिकांत शर्मा, कुश तिवारी शामिल।  
ग्राम पंचायत भटनावर सरपंच संजय अवस्थी ने बताया कि शिवपुरी में पहली बार श्रीमद्भागवत कथा के साथ हिन्दू राष्ट्र की अलख जागने आए पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा में पहुंच रहे लाखों श्रद्धालुओं के लिए जय श्रीराम ग्रुप के संरक्षक एवं मित्र मंडल के द्वारा विशाल अन्नकूट भण्डारे का आयोजन किया गया। शिव की नगरी शिवपुरी में पहली बार बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की नर्सरी गार्डन में चल रही श्रीमद भागवत कथा के माध्यम से सनातन की भावना के साथ हिन्दू राष्ट्र की अलख जगाई। कथा के समापन अवसर पर जय श्रीराम ग्रुप ने विशाल अन्नकूट भण्डारे का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी सदस्यों ने भण्डारा स्थल पर स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जिसमें अभिषेक दुबे, नगर पालिका के सफाईकर्मी भी उपस्थित रहे।

No comments: