---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 21, 2025

प्रति रविवार को आयोजित होने वाले साप्ताहिक जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाजार में लोगों ने खरीदी सब्जी, फल एवं खाद्यान्न


शिवपुरी-
जिला प्रशासन एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा साप्ताहिक जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाजार का आयोजन जिले की पुरानी अनाज मण्डी में किया गया, जिसमें जिले के विकासखण्डों से किसानों द्वारा अपनी जैविक एवं प्राकृतिक पद्धति से उत्पादित उत्पादों सामग्री जैसे सब्जियां, फल एवं खाद्यान्न आदि सामग्री की दुकाने आमजन के लिए लगाई गई।

साथ ही सृजन एनजीओ एवं एसआरएम विभाग के द्वारा भी जैविक किसानों की सहभागिता हाट बाजार में की, नगर के लोगों एवं विभिन्न विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा के द्वारा भी इन जैविक एवं प्राकृतिक पद्धति से उत्पादित उत्पादों को सुभल तरीके से क्रय करने के लिए उत्साह दिखा। हाट बाजार में इस रविवार को लगभग 32 किसानों के द्वारा अपनी जैविक उपज को विक्रय हेतु दुकाने लगाई। उप संचालक कृषि सह परियोजना संचालक आत्मा पान सिंह करोरिया द्वारा हाट बाजार में सहभागिता करने वाले किसानों को जैविक उत्पाद के विक्रय के लिए उपलब्ध कराये गए जैविक हाट बाजार के बारे में विस्तृत अवगत कराया एवं किसानों से सब्जियों क्रय साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार भार्गव द्वारा भी किसानों से जैविक खाद्यान्न सामग्री क्रय की और आने वाले किसानों का इस बाजार के फायदे बताये शहर के आमजन में भी इस बाजार के प्रति उत्साह दिखा।

No comments: