---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 28, 2025

शिवपुरी जिला पिकल बाल एसोसिएशन का गठन, अभिजीत सेंगर बने अध्यक्ष


अभिजीत सेंगर बने अध्यक्ष, निखिल चौकसे सचिव व उपाध्यक्ष होंगें अर्जुन साहू

शिवपुरी-जिले में खेल गतिविधियों का जैसे-जैसे ग्राफ बढ़ता जा रहा है वैसे ही उसे कड़ी में एक कड़ी और जुड़ी है। जिसमें टेनिस, बैडमिंटन और पिंग-पोंग का मिश्रण है। यह खेल बैडमिंटन के आकार के कोर्ट पर कम ऊंचाई वाले नेट के साथ खेला जाता हैं, जिसमें पैडल और छिद्रित प्लास्टिक की गेंद का उपयोग किया जाता हैं। इसमें किचन (नॉन-वॉली ज़ोन) और अंडरहैंड सर्व जैसे अनूठे नियम है, जो इसकी सुलभता, सामुदायिक भावना और तीव्र वैश्विक विकास पर जोर देते है। इस खेल की गतिविधियों को गतिशीलता प्रदान करने के लिए एसोसिएशन का गठन किया गया है जिसमें जिला पिकल बॉल एसोसिएयान जिला शिवपुरी की गठित कार्यकारिणी के मुख्य संरक्षक कलेक्टर रविंद्र सिंह चौधरी होंगें जिन्होंने शिवपुरी क्लब में पहले एक्रेलिक पिकल बॉल कोर्ट की नींव रखी। इसके साथ ही एसोसिएशन की संरक्षक श्रीमती गीता दीवान, अध्यक्ष अभिजीत सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील जैन (मुन्नू), उपाध्यक्ष अर्जुन साहू, सचिव निखिल चौकसे, सह सचिव अमन चौधरी, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र रसानिया का मनोनयन किया गया है एवं समिति के सदस्य के रूप में माधवी राठौर, आर्यन अवस्थी, देवस्व मिश्रा ,अविनाश सक्सेना रहेंगे। एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों को मध्यप्रदेश पिकल बॉल संघ के सभी सदस्यों ने एवं शिवपुरी के सभी खेल प्रेमी बंधु एवं वरिष्ठ नागरिकों ने सभी सदस्यों को बधाइयां एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

No comments: