---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, December 6, 2025

थाना कोतवाली के द्वारा अज्ञात मृतक की पहचान का किया जा रहा है प्रयास


शिवपुरी-
थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा बीती 30 जनवरी 2024 को स्थानीय रेल्वे लाईन रेल्वे फाटक के पास शिवपुरी में एक अज्ञात मृतक की लाश बरामद हुई थी। जिस पर अपराध क्रं.03/24 पर धारा 174 जाफो के रूप में थाना कोतवाली में प्रकरण पंजीबद्ध कर इस मृतक की पहचान को लेकर थाना कोतवाली के द्वारा तलाश पतारसी अज्ञात मृतक पुरूष को लेकर कार्य जारी है जिसमें आमजन से भी आह्वान किया गया है कि अज्ञात मृतक पुरूष शव उम्र करीबन 30 से 32 वर्ष शरीर मिलने का दिनांक 30.01.2024 स्थान रेल्वे लाईन रेल्वे फाटक के पास शिवपुरी में बरामद किया गया। इस अज्ञात पुरूष के शव के संबंध में कोई जानकारी मिले तो थाना कोतवाली शिवपुरी (म.प्र.) को अवगत कराते हुए सूचित करने का कष्ट करें। इस मामले में थाना कोतवाली के दूरभाष क्रं.7049123588 एवं जांचकर्ता का मोबाईल 9179940808 पर संपर्क कर सूचित किया जा सकता है।

No comments: