---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, January 20, 2026

संकल्प से समाधान अभियान में कोताही बरतने पर होगी सख्त कार्यवाही : एसडीएम


ग्राम पंचायत अगरा में संकल्प से समाधान शिविर का हुआ आयोजन

शिवपुरी/पिछोर-शिवपुरी जिले की पिछोर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत आगरा में मध्यप्रदेश शासन द्वारा सुशासन व स्वाराज हेतु प्रतिबद्ध विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य अंतर्गत 106 प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाई जा सके जिसके लिए संकल्प से समाधान अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को पिछोर अनुविभागीय अधिकारी दंडाधिकारी श्रीमती ममता शाक्य एवं एडिशनल सीईओ एन.एस.नरवरिया द्वारा ग्राम पंचायत आगरा में पहुंच कर हितग्राहियों से चर्चा कर, अनुपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, कोटवार,आशा कार्यकर्ता आदि कर्मचारियों का पंचायत में उपस्थित न होने पर इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।  जनपद पंचायत पिछोर सभागार में बैठक रखी गई जिसमें नोडल अधिकारियों तथा क्लस्टर प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त प्रत्येक आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण पोर्टल पर दर्ज करें, जिनकी भी प्रगति अपेक्षाकृत कम रहेगी उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इस मौके पर पिछोर विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद गुप्ता, बीआरसीसी सुरेश गुप्ता, सीडीपीओ अरविंद तिवारी, कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी जगदीप राजपूत, एई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments: