शिवपुरी- शिवपुरी विधानसभा का पहली बार चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा ने चुनाव में अपने विधानसभा के समस्त मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया कि यह चुनाव केवल कांग्रेस प्रत्याशी ने ही नहीं बल्कि समस्त कांग्रेस और कार्यकर्ताओं ने मिलकर लड़ा है और इसमें अभिन्न योगदान मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान के रूप में किया है जिसके लिए समस्त मतदाता बधाई के पात्र है कि उन्होंने आगे बढ़कर इस बार मतदान के प्रतिशत में अपना योगदान दिया और 70 प्रतिशत मतदान कर अपने मत का प्रयोग किया। कांग्रेस पार्टी इस अधिक मतदान और सभी मतदाताओं के इस मृदुल व्यवहार और शांतिपूर्ण संपन्न हुए मतदान के लिए विश्वास जताती है कि जनता ने कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर हमें अपना समर्थन दिया है और निश्चित रूप से जनता की भावनाओं के अनुरूप कांग्रेस पार्टी जनमानस के साथ मिलकर कार्य करेगी। इस दौरान दिन-रात में मेहनत में लगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका के लिए आभार कि वह समस्त विधानसभाओं में पूर्ण लगनता के साथ एक-एक कार्यकर्ता कांग्रेस की लड़ाई जनता के साथ लड़ रहा था। अंत में अपने सभी मतदाताओं से पुन: आग्रह किया कि इसी तरह बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लें और अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
No comments:
Post a Comment