---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 22, 2018

यादव समाज के हितों का ख्याल हमेशा रखा है भाजपा सरकार ने : यशोधरा 

यादव समाज ने दिया भाजपा प्रत्याशी कैबीनेट मंत्री यशोधरा को अपना समर्थन 

शिवपुरी-मप्र की भाजपा सरकार ने यादव समाज का हमेशा ख्याल रखा है जिसमें यादव समाज के बाबूलाल गौर तो पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके है और भाजपा सरकार हमेशा से यादव समाज के साथ रही है, इसलिए ध्यान रखें यादव समाज एकजुटता पार्टी को संबल प्रदान करने का कार्य करेगी शिवपुरी विधानसभा के विभिन्न ग्रामों और शहर में निवासरत सभी समाजबन्धु भाजपा को चुनकर समृद्ध मप्र बनाने आगे आऐं। यह आह्वान किया कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जो स्थानीय होटल ठाट-बाट में आयोजित यादव समाज की बैठक को संबोधित कर रही थी। इस दौरान यादव समाज द्वारा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का भव्य स्वागत किया और प्रतिबद्ध हुए कि जो पार्टी राष्ट्रहित और प्रदेश में समाजहित की बात करती हो उम उस पार्टी को अपना समर्थन प्रदान करेंगें। यादव समाज के जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव (बंटी) की ओर से भी कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को आश्वस्त किया गया कि वह राष्ट्रहित और प्रदेश विकास को प्रतिबबद्ध मानने वाली पार्टी भाजपा के साथ है और हमारा पूर्ण समाज भाजपा के साथ मिलकर भाजपा उम्मीदवार के साथ कृत संकल्पित है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में यादव समाज के लोग मौजूदथे जिसमें दूर-दराज के ग्रामीण अंचल के यादव बन्धुओं ने भाग लिया।


No comments: