वीरेंद्र से नाराजगी हो सकती है लेकिन सीएम और पीएम को रास्ता रोकने वालों को सिखाएं सबक: नरेंद्र सिंह तोमर
एकता के जरिए उपचुनाव की भूल को सुधारने की बात कही
शिवपुरी। कें द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को एकता का पाठ पढ़ाया। कोलारस में चल रही गुटबाजी को थामने के लिए नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी नेताओं को सीख दी कि भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी से आप में से कुछ लोगों को नाराजगी हो सकती है लेकिन इस नाराजगी को पार्टी को जीत में रोड़ा न बनाएं। श्री तोमर ने कहा कि कार्यकर्ता वक्त की नजाकत को समझें और सीएम शिवराज व पीएम नरेंद्र मोदी का रास्ता रोकने वालों को सबक सिखाएं। हेलीकॉफ्टर से कोलारस आए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कार्यकर्ता कही इस बार चूक गए तो आगे कोई रास्ता नहीं बचेगा। गुटबाजी से दूर रहने की नसीहत देते श्री तोमर ने कहा कि वीरेंद्र रघुवंशी से जो शिकायत है उसे सुनने के लिए मैं (स्वयं) हो, हमारे सीएम शिवराज हैं और संगठन मंत्री हैं लेकिन हम चूक गए तो आपको सुनाने के लिए कुछ नहीं बचेगा। गौरतलब है कि कोलारस में इस बार भाजपा ने वीरेंद्र रघुवंशी को मैदान में उतारा है। यहां पर पूर्व विधायक देवेंद्र जैन को टिकट नहीं दिया है। ऐसे में देवेंद्र जैन सहित उनके भाई जितेंद्र जैन गोटू इस समय चुनाव प्रचार से दूर हैं। भाजपा नेताओं की इस नाराजगी को दूर करने के लिए ही यह कार्यकर्ता सम्मेलन कोलारस में आयोजित किया गया था। श्री तोमर के इस दौरे के दौरान देवेंद्र जैन और उनके भाई नदारद थे।
उपचुनाव के कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही
श्री तोमर ने कहा कि कोलारस उपचुनाव के समय भाजपा की प्रदेश सरकार ने इस विधानसभा को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए करोड़ों रुपए की विकास योजनाएं मंजूर की। इन योजनाएं का काम जल्द से जल्द आगे बड़े और जनता को इसका लाभ मिले इसलिए यहां पर भाजपा का विधायक होना जरूरी है। इसलिए सब एकजुटता का परिचय दें।
No comments:
Post a Comment