---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 23, 2018

पोहरी विधानसभा को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रहलाद को तीसरी बार आशीर्वाद दें:यशोधरा राजे सिंधिया

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती के समर्थन में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पोहरी बस स्टेण्ड, बैराड़ बस स्टेण्ड सहित गोपाल में जनसभायें संबोधित करते हुए कहा कि पोहरी एवं बैराड़ कों विकास की मुख्य धारा से जोड़ना चाहते हैं तो प्रहलाद भारती को तीसरी बार आशीर्वाद प्रदान कर विधानसभा भेजे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों को मजबूत कर चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग प्रदान करें।
कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि किसान का बेटा मुख्यमंत्री हैं और किसानों के दर्जनों योजनायें चलाई हैं। आगे उन्होंने कहा कि पहली पारी में लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजना बनाई वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी महिलाओं को याद किया और उन्हें सम्मान दिया वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब बेटी पाप नहीं है बेटी बरदान हैं। मुझे पता हैं मेरी महिला निर्णायक है मेरी महिलायें परिवारों परिवार की आंसू पौछती हें, मेरी महिलाओं के आंसू पौछने वाला कोई नहीं हैं, वह जंगल जाती हैं तब लकड़ी लाती हैं, और फिर चूल्हा जलाती हैं चूल्हा जलाते-जलाते आंसू आ जाते हैं। इनके आंसू पौछने प्रधानमंत्री ने कहा मेरी महिलाओं के आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा मुझे महिलाओं को सशक्त बनाना हैं महिलाओं को सशक्त बनाऊंगा जिससे परिवार भी सशक्त होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली योजना के हस्ताक्ष से उज्जवला योजना चालू की जिससे महिला सशक्त होगी तो देश की भी उन्नति करेगा। जब कांग्रेस की सरकार थी जब आपको लाभ मिला और आपको राहत मिली ऐसी कोई योजना थी आप बताओ। वो ही अधिकारी बैठते हैं वोही अधिकारी आज बैठते हैं। लेकिन हमने 15 साल में विकास ही विकास करके दिखा दिया लेकिन कांग्रेस ने 56 साल में कोई विकास नहीं किया क्योंकि उनके दिमाग में विकास की सोच ही नहीं हैं। अगर कोई यदि तीर्थ के लिए जाता हैं तो मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना लागू की जिससे हमारे परिवार के मुखियों को तीर्थ दर्शन भी करा रहे हैं और श्रवण कुमार का काम किया और आपका आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं संबंल योजना के माध्यम से लाखों रूपए बिजली बिल माफ कराकर गरीब के आंसू पौछने के काम शिवराज सरकार ने किए हैं। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, अशोक खण्डेलवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष सेवा यादव, अनीता ओझा, रेखा बंसल, हरनारायण कुशवाह, रामाबाबू मंगल, डॉ. तुलाराम यादव, डॉ. जनवेद वर्मा, हाकिम यादव, नरोत्तम रावत, देवेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मण रावत आदि लोग उपस्थित थे।
अक्षय भैया ने किया वार्ड क्रमांक 27 28 व 29,35 में जनसंपर्क किया
चिंताहरण मंदिर से प्रारम्भ आज भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया के समर्थन में उनके पुत्र अक्षय भंसाली द्वारा माँ के लिए आशीर्वाद रूपी मत मांगे यह जनसंपर्क अभियान वार्ड क्रमांक 28 की पार्षद अनीता अजय भार्गव एवं वार्ड 27 के पार्षद हरिओम नरवरिया के साथ चिंताहरण मंदिर से प्रारंभ हुआ और डॉ लवंगीकर,बीनू शर्मा की गली,गुजर ताल शक्ति कॉलोनी,हेमंत ओझा के आगे से काली माता चौक,संतोष खटीक  की गली,घनश्याम शर्मा का चौक,बाथम जी की गली,रीतेश का बाड़ा, माहेश्वरी गली,साईं बाबा मंदिर,राजू शेजवार जी का चौक,गणेश मंदिर,सुजान सिंह जी का चौक,मदन बिहारी जी की गली,रतनलाल जी बेमते की गली से फिजीकल, आसमानी माता मंदिर,काली माता मंदिर पर समापन किया। इन वार्डों में जगह-जगह आतिशवाजी चलाकर जोशीला स्वागत किया।

अंत्योदय को साकार करती हैं भाजपा: राजू बाथम
पोहरी। पोहरी विधानसभा प्रत्याशी प्रहलाद भारती के समर्थन में राज्यमंत्री  राजू बाथम ने विधानसभा के ग्राम डिडौली,छर्च,पोहरी, भटनागर,एडवाड़ा, झिरी,परीक्षा,बमरा, सलोदा में पहुँचकर ग्रामीणों से जनसम्पर्क  कर कहा कि  भारतीय जनता पार्टी की सरकार अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है और समाज के शोषित पीड़ित दलित किसान युवा महिला सभी की चिंता करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है फसल बीमा योजना भावांतर भुगतान योजना 0त्न ब्याज किसान क्रेडिट कार्ड चला कर किसानों को संबल प्रदान किया है वहीं महिलाओं के लिए जननी सुरक्षा योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ साइकिल वितरण मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य कर महिला सशक्तिकरण का कार्य भी भाजपा सरकार कर रही है विकसित मध्य प्रदेश से समृद्ध मध्य प्रदेश बनाने के लिए आप सभी भाजपा प्रत्याशी को जीताकर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पुन: चौथी बार सरकार बनाएं और 28 नवंबर को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा का विधायक चुने।

No comments: