यूपी के उप सीएम ने भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी व प्रीतम लोधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित
शिवपुरी-कमल का फूल खिलाने के लिए आप सब का आशीर्वाद पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व माण् शिवराज सिंह ने मुझे आप के बीच भेजा है, मैं आप सबसे यह कहने आया हॅंू। यहां पर उपस्थित बड़ी संख्या में आप सब लोगों ने इस परिसर को भर दिया है। आप लोगों को देख कर एक ही बात कहना चाहता हॅू कि आने वाली 28 नवंबर को मतदान के दिन कमल के फूल पर बटन दबाकर वोटिंग मशीन को खचाखच भर दें, क्योंकि भाजपा के शिवराज और प्रत्याशियों की जीत ही मप्र का विकास करेगी। उक्त बात आज उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोलारस विधानसभा के खतौरा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कोलारस के खतोंरा में भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी व पिछोर में प्रत्याशी प्रीतम लोधी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया।
श्री मौर्य ने कहा कि जीवन में खुशहाली हर व्यक्ति चाहता है। इसी को ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर ऐसी अनेक योजनाएं बनाई। भाजपा सरकार योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में खुशहाली के साथ उनके जीवन बेहतर हो। मैं गर्व के साथ कह सकता हॅू चाहे नरेन्द्र मोदी जी की सरकार होए चाहे मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार हो। मोदी ने पूरे देश में व शिवराज जी ने पूरे मध्यप्रदेश में विकास किया हैए विकास कार्य के लिए मोदी जी एवं शिवराज जी को जितनी भी बधाई दी जाए वह कम है। 54 वर्षों से कांग्रेस के कुशासन ने मध्यप्रदेश को तबाह बर्वाद कर दिया था। लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्यप्रदेश को अपने सुशासन से विकसित कर दियाए लोगों के जीवन में खुशहाली आयीं। विकास के लिये पैसा चाहिए। पैसा यानि लक्ष्मी जीए पैसा हाथ के पंजे पर बैठकर नहंीं आता। लक्ष्मी आती है तो सिर्फ कमल के फूल पर बैठकर। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशीए भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशीए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्माए अजीत जैनए रामू बिंदलए कल्याण सिंह यादवए गुलाब सिंह धाक?ए भगवत सिंह यादवए सरदार ध्यान सिंहए मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बंसलए हेमपाल दांगीए पिछ?ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष धनपाल यादवए रेखा परिहारए मुकेश जैनए वीरेंद्र सिंहए अवतार सिंह यादवए नरेंद्र आर्यए डॉ राकेश राठौरए जितेंद्र राठौर सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment