---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 23, 2018

आईजी एमपी सी पंवार के आतिथ्य में सीआईएटी स्कूल सीआरपीएफ में गुरूनानक जयंती पर्व मनाया

   शिवपुरी-सिक्ख समाज के प्रथम गुरू नानकदेव की पावन जयंती का आयोजन शुक्रवार को सीआईएटी स्कूल सीआरपीएफ परिसर में भी किया गया। यहां संस्थान के आईजी मूलचन्द पंवार के मुख्यातिथ्य में गुरूनानक जयंती पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में विभिन्न धर्म एवं जाति के लोग सेवारत है और सभी धर्मों को समानता का अधिकार प्रदान किया जाता है, उसी के मद्देनजर सीआईएटी स्कूल सीआरपीएफ में यह आयोजन किया गया जहां सभी अधिकारी-कर्मचारियों और जवानों को संबोधित करते हुए आईजी मूलचंद पंवार ने कहा कि महापुरूषों का जीवन सदैव प्ररेणा प्रदान करने वाला होता है सिक्ख समाज के प्रथम गुरू नानकदेव का इतिहास भी हमें ऊर्जा से भर देता है कि हम भी धर्म की स्थापना और समाज में समभाव, सद्भाव की भावना से कार्य करें इसलिए सभी धर्मों को समान समझकर उनका आदर करना हमार कर्तव्य है और देशसेवा में सभी धर्मों को समान मानकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। इस दौरान परिसर में स्थित गुरूद्वारा में आकर्षक सजाटव की गई व सभी अधिकारी-जवानों के लिए लंगर की व्यवस्था प्रसाद के रूप में की गई। इस मौके पर संस्थान के आईजी श्री पंवार ने समस्त सिक्ख भाईयों एवं सेवारत कार्मिकों व उनके परिवारजनों को गुरूनानक जयंती के अवसर पर शुभकामनाऐं देकर संबोधित किया। 


No comments: