शिवपुरी-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने संगठन विस्तार करते हुए पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने अपने साथ शिवपुरी जिले के करीब 12 कांग्रेसजनो को संगठन में वरीयता प्रदान करते हुए उन्हें विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी दी है। इसी क्रम में चन्द्रप्रभाष शेखर, उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी, म.प्र. द्वारा पत्र के अनुसार जनपद पंचायत शिवपुरी के अध्यक्ष पारम सिंह रावत को पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मप्र में प्रदेश सचिव के पद पर मनोनयन किया गया है। अपने इस मनोनयन पर पारम सिंह रावत ने संगठन के प्रति आभार जताया और विश्वास दिलाया कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ व पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशों पर अमल करते हुए संगठन में अपनी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का पूर्ण लगनता व ईमानदाी के साथ निर्वहन करेंगें और संगठन में प्रदेश सचिव के पद के रूप में जो दायित्व सौंपा गया है उसमें अग्रणीय रहते हुए संगठन को सशक्त बनाने में महती भूमिका निभाऐंगें। इस दौरान पारम सिंह रावत को कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव बनाए जाने पर उन्हें बधाई देने वालो में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, प्रदेश महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी, पूर्व विधायक गणेश गौतम, हरिबल्भ शुक्ला, राजेन्द्र शर्मा, रामकुमार यादव, अब्दुल रफीक खान अप्पल, सफदरबेग मिर्जा, पदम चौकसे सहित पारम सिंह मित्र मण्डल के लक्ष्येन्द्र शर्मा, लाखन सिंह रावत, छोटे भाई जयसिंह रावत, समाजसेवी व पत्रकार विक्रम सिंह रावत, राजू यादव ग्वाल, मणिकांत शर्मा, रावत समाज के भूरासिंह रावत आदि सहित अन्य सैकड़ों साथी शामिल है।
No comments:
Post a Comment