विधानसभा के ग्रामीण अंचलों में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा, समर्थन मांग रहे जनता समर्थन
शिवपुरी-विधानसभा चुनाव 2018 में शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा अपने सैकड़ों साथियों के साथ दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क करने पहुंचे। इस दौरान अपने जनसंपर्क में माता-बहिनों और बड़े-बुजुर्गों के साथ नव युवा मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा का यह जनसंपर्क शिवपुरी विधानसभा के विभिन्न ग्रामों जिसमें ग्राम शिवराज, सालाडाढ़ा, बरखेड़ा, शेरगढ़, रूपेपुर, शंकरपुर, बड़ौरा, पुरैनी, केमखेड़ा, तिजारपुर, गुरूकुदवाया पहुंचा जहां कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर क्षेत्र के मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने का आह़्वान किया। इस दौरान कई ग्रामों में सार्वजनिक चबूतरे और गांवों के बीच पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा ने क्षेत्रीय जनता से आह्वान किया कि मप्र में अब बदलाव की बयार है इसलिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कदमताल मिलाकर कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। हम प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर आमजन के हितों की योजनाओं पर काम करेंगें, ग्रामीण अंचलों के विकास को प्राथमिकता प्रदान कर घर-घर बिजली-पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए काम करेंगें। श्री लढ़ा ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह कांग्रेस को जिताने के लिए आगामी 28 नवम्बर को कांग्रेस के लिए मतदान करें और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए आगे आऐं। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का भी ग्रामवासियों से आह्वान किया। इस अवसर पर दूर-दराज के ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा का स्वागत कर उन्हें अपना समर्थन व आर्शीवाद प्रदान किया। वहीं जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी कई समस्याओं कों कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा को बताया जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों की समस्याओं को ना केवल समझा जाएगा वरन उन समस्याओं का उचित समाधान करने का वह हर संभव प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment