नन्हे विद्यार्थियों ने सीखा कैसे डाले वोट, शिशुकज के विद्यार्थियों ने डाले वोट
शिवपुरी-ऐसा नहीं है कि मतदान करने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के उत्साही युवा ही मतदान को लेकर उत्साहित है ऐसे में मत का प्रयोग कैसे, क्यों और किस प्रत्याशी को करना चाहिए इसे लेकर नन्हें-मुन्ने बच्चों को भी जागरू करने का कार्य किया जा रहा है कुछ ऐसा ही अनूठा कार्य है शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय शिशुकुंज ने जहां विद्यालय के संचालक पवन शर्मा के निर्देशन में ना केवल विद्यालय परिसर को पोलिंग बूथ बनाया गया बल्कि मतदान करने के लिए बच्चों के लिए मतदान केन्द्र बनाए गए और मतपेटियां रखकर उसमें बच्चों द्वारा बकायदा मतदान भी कराया गया। यह पूरा कार्यक्रम बच्चों के द्वारा मतदाताओं को जागरू करने के लिए आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन के माध्यम से गीता पब्लिक स्कूल व शिशुकुंज विद्यालय प्रबंधन द्वारा मतदान करने की अपील को सार्थक किया गया।
विद्यालय संचालक पवन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 28 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव की वोटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए शिशुकुंज प्ले स्कूल में मतदान केंद्र बनाकर विद्यार्थियों को चुनाव के बारे में बताया गया, जहां विद्यार्थियों ने वोट कैसे डालें इस बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं उन्होंने यह भी मैसेज दिया कि सभी लोग अपना वोट जरूर डालें, पोलिंग बूथ पर शिव कुमार ने चुनाव अधिकारी के रूप में दायित्व निभागया जबकि सुरक्षा की दृष्टि से मतदाताओं की सुरक्षा हेतु जिम्मेदारी का निर्वहन देवराज ने पुलिस ऑफि सर बनकर निभाया, चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं के द्वारा मत करने के लिए प्रेरित करने का कार्य अननया ने वोट डालकर मस्ट वोट का संदेश दिया व सभी विद्यार्थियों ने ई.व्ही.एम.पर वोट डाले। विद्यालय संचालक पवन शर्मा के अनुसार शिशुकुंज प्ले स्कूल एक ट्रेनिंग स्कूल है जिसमें विद्यार्थियों को सभी विषयो की जानकारी प्रैक्टिकल नॉलेज के द्वारा कराई जाती है। इस पूरे आयोजन में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मतदान करने की प्रक्रिया को समझा और अपनाया।
No comments:
Post a Comment