---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 25, 2018

ग्वाल मिलन समारोह के रूप में संपन्न हुआ अन्नकूट

शिवपुरी- सामाजिक सद्भा और प्रेम स्नेह का प्रतीक माने जाने वाली अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस समाज की छावनी लुधावली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राजू ग्वाल ने बताया कि समाज प्रतिवर्ष मिलन समारोह के रूप में सामाजिक अन्नकूट का आयोजन करता है जिसमें सामाजिक परिचर्चा, समाज विकास को लेकर विचार और समाज की उन्नति और प्र्रगति को लेकर आपसी वैचारिक चर्चाऐं की जाती है इसी क्रम में गत दिवस लुधावली में मिलन समारोह के रूप में अन्नकूट का आयोजन किया गया जिसमें लुधावली, घोसीपुरा, ठकुरपुरा, बदरवास, नरवर और करैरा के ग्वाल बन्धुजनों ने भाग लेकर आयोजन को गरिमा प्रदान की। इस दौरान कार्तिक स्नान अवधि पूर्ण होने पर भी महिलाओं के लिए सम्मानस्वरूप यह अन्नकूट लुधावली की ग्वाल धर्मशाला शिव मंदिर पर आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने अपने व्रत का समापन अन्नकूट ग्रहण कर किया। इस आयोजन को समस्त छावनीयों के ग्वाल बन्धुजनों ने सराहा और इस तरह के आयोजनों को समाज ने समय की आवश्यकता के रूप में बल दिया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्वाल बन्धुजनों व अन्य आसपास के लोगों ने भी अन्नकूट प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ प्राप्त किया। 


No comments: