शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में विधानसभा चुनाव को मद्येनजर रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जोरदार तैयारी की जा रही है। इस तारतम्य में शनिवार को शहर के मुख्य मार्गो से होकर पुलिस एवं राजस्थान और (उ.प्र.)पीएसी,मप्र होमगार्ड जवानों द्वारा शहर के मुख्य मार्गो से होकर फ्लैग मार्च निकाला गया, फ्लैग मार्च का मुख्य उद्येश्य आमजन के मन में निर्भीक होकर मतदान करने एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाया जाना रहा।
पुलिस का यह फ्लैग मार्च माधव चौक से शुरू होकर कमलागंज, मीट मार्केट, फिजीकल रोड़ होते हुए विष्णुमंदिर रोड़, नीलघर चैराहा, सुभाष चौक, झॉसी तिराहा, गुरूद्वारा चौक, राजेश्वरी रोड होते हुए अस्पताल चैराहा बाद माधव चैक पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में एसडीओपी सुरेश चंद्र दोहरे, थाना प्रभारी देहात परि.डीएसपी कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरी.राकेश शर्मा, सुबेदार नीतू अवस्थी एवं शिवपुरी सब डिविजन के थाना कोतवाली, फिजीकल, देहात का बल एवं उ.प्र., पीएसी एम.प्र. और राजस्थान होमगार्ड समेत लगभग 1000 जवानों एवं अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से पैदल फ्लैग मार्च किया गया।
No comments:
Post a Comment