कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा के समर्थन में नगमा ने ली आमसभा
रात की सभा स्वास्थ्य कारणों के कारण ना ले पाने पर मांगी माफी
शिवपुरी-मध्यप्रदेश के चुनाव में अब बदलाव का समय आ गया है ध्यान रखे कि यहाँ से विधायक बुआ है लेकिन एक साधारण कार्यकर्ता सिद्धार्थ लढ़ा है इसलिए हमें बुआ को हराकर सिद्धार्थ लढ़ा को जिताना है, आज शिवपुरी के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सड़कों की हालत खराब है, रोजगार नही है, युवाओं को स्वरोजगार नही है, किसान परेशान है और यह भाजपा की सरकर जनता को जुमलेबाजी कर गुमराह कर रही है लेकिन अब भाजपा को आईना दिखाने का समय आ गया है इसलिए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिपाही सिद्धार्थ लढ़ा को जिताकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है आज फि ल्मी बाते नही जनता के हितों की बाते करने का दिन है समय नजदीक आ गया है 28 नवंबर को मतदान करना अधिक से अधिक करना और केवल और केवल कांग्रेस को जिताने के लिए करना, तभी आपका वोट कांग्रेस प्रत्याशी को जीतएगा। यह आह्वान किया प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री एवं महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव नगमा खान ने जो स्थानीय पुरानी शिवपुरी स्थित सुभाष पार्क पर कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा के समर्थन में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर हजारों की भीड़ मौजूद रही जिन्होंने हाथ उठाकर फिल्म अभिनेत्री नगमा के साथ कांग्रेस का साथ देने की स्वीकृति दी। हालांकि इस दौरान अभिनेत्री नगमा ने बीती रात आयोजित आमसभा में अपनी उपस्थिति ना हो पाने के कारण माफी भी मांगी और रात को ना आने को लेकर अपना स्वास्थ्य ठीक ना होने के करणों का हवाला दिया। फिल्म अभिनेत्री नगमा खान के आमसभा में शामिल होने के साथ ही जोरदार आतिशबाजी की गई और अपने शब्द वाणों से भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया पर व्यंग्यात्मक रूप से तंज कसा। हजारो की भीड़ में कांग्रेस की इस आमसभा में नगमा खान के साथ लोगो ने कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा को विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस आमसभा में कांग्रेस नेता अब्दुल रफीक खान अप्पल, खलील खान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती शशि शर्मा, साजिद विद्यार्थी, प्रदीप शर्मा, कपिल भार्गव, आलोक शुक्लाआदि सहित अन्य कांग्रेसजन मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्रि नगमा का बड़ी माला के साथ स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment