---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 29, 2018

राष्ट्रीय मानवता पुरूस्कार से जेलर व्ही.एस.मौर्य व जेलर दिलीप नायक हुए सम्मानित

शिवपुरी- विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर मोहाली चंडीगढ़ में सामाजिक संस्था वुमेन पॉवर  सोसायटी की राष्ट्रिय अध्य्क्ष मोनिका अरोड़ा एवं मिसेज एशिया सरबजीत कौर के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिवपुरी शहर का नाम रोशन करते हुए 4 बार राष्ट्रपति पुरस्कार और जेल में बंद कैदियों को साक्षर करने पर जेलर श्योपुर में पदस्थ व्ही.एस. मौर्य को राष्ट्रिय मानवता पुरुस्कार सेवा सम्मान वर्ष 2018 प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन संस्था वुमेन पॉवर सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष देश के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है इसी क्रम में यह आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवा के लिए संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती माया मौर्य, चिकित्सकीय सेवा के लिए दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.कपिल मौर्य को व जेल में बंद कैदियों के लिए मानव सेवा में कार्य करने वाले करैरा जेलर दिलीप नायक व श्योपुर में पदस्थ व्ही.एस.मौर्य को संस्था द्वारा राष्ट्रीय मानवता सेवा पुरूस्कार के लिए चयनित किया गया। गत दिवस आयोजित कार्यक्रम में इन प्रतिभाओं को संस्था द्वारा चांदी का सिक्का, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर यह सम्मान दिया गया। जिला शिवपुरी का नाम रोशन करने पर जेलर मौर्य, जेलर करैरा श्री नायक व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.मपिल मौर्य व सेवाभावी संस्था संत रैदास लोक कल्याण संस्था की अध्यक्षा श्रीमती माया मौर्य को इस उपलब्धि पर शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवी व शहर के प्रबुद्धजनों ने अपनी शुभकामनाऐं दी है। 


No comments: