शिवपुरी। भाजपा विकास के मुद्धे मे चुनाव लड़ रही है और विकास के दम पर भाजपा सीट जीत रही है काग्रेश कही लडा़ई मे नही है काग्रेस ने 2003 के पहले लोगो को ना बिजली दी ना सड़क दी ना किसानो को बिना ब्याज के पैसा दी और कोई भी योजना जो लोगो की जरूरत थी वैसी कोई योजनाएं काग्रेश ने लोगो को नही दिया यही सब लोगो को आज भी याद है उक्त बात भाजपा पोहरी विधानसभा के प्रत्याशी प्रहलाद भारती ने गांव-गांव में जनसंपर्क अपने आपको आशीर्वाद मत देने के लिए अपील बुजुर्गो से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि पोहरी विधानसभा में विकास के भाजपा से जुड़े। इस अवसर पर ग्राम जरिया, जौराई, गाजीगढ़, धौरियाए ठेवला, कैमरारा, ककरौआ, सेमरखेड़ी, बूड़दा, गणेशखेड़ा, गुरिच्छा, देवपुर, डेडरी, हरई, सिलपरी, पटेवरी, अहिल्यापुर, खटका जनसंपर्क किया। इस अवसर पर उनके सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment