---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 5, 2018

बदरवास में अतिक्रमणकारियों पर चली थ्रीडी, गरीबों सहित नगर सेठों के हटे अतिक्रमण

तहसीलदार बोलीं, जिन गरीबों के हटाए आशियाने उनको मिलेगा प्रधानमंत्री आवास

शिवपुरी/बदरवास। चुनाव से पहले अतिक्रमण का हड़कंप मचाने वाली बदरवास तहसीलदार मधुलिकासिंह तोमर ने बुधवार को फिर से जनपद ग्राउंड में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई। बदरवास पूरे नगर में वर्षों से जमे अतिक्रमणकारियों मे दहशत का माहौल है। आज बदरबास में तहसीलदार कोठी के पीछे जमे अतिक्रमण को सर्वप्रथम हटाने का काम किया। जिसमें गरीबों के आशियानों को सबसे पहले टार्गेट पर लिया इसके बाद अस्पताल चौराहा एवं डाकबंगला के आसपास भी अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जाएगी। अतिक्रमण करने वालों का कहना है कि हम लोग बहुत गरीब हैं न हमारे पास अब रहने को जगह है न हम लोग इतने सक्षम हैं की हम किराए का मकान में रह सकें अब कहां जाएंगे। तहसीलदार तोमर ने बताया है कि जिसके मकान गिराए गए हैं हम इन लोगों को जहां पर सरकारी जगह होगी वहां हम इनको रहने के लिए जहग देगें एवं सब लोगों प्रधानमंत्री आवास भी जल्दी ही दिलाया जाएगा। जिससे यहां कच्चे मकान रह रहे थे अब सारे लोग पक्के मकानों मे रह सके। नगर सेठों के भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया जिसमें अशोक चौधरी, प्रदीप मंगल, दिलीप गर्ग है। साथ ही प्रशासन ने कई लोगों को चेतावनी जारी की है कि वह अपना अतिक्रमण हटा लें नहीं तो उनके अतिक्रमण को प्रशासन हटा देगा।

No comments: