शिवपुरी-विधानसभ चुनाव वर्ष 2018 में शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा ने इस बार चुनाव में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि चुनाव में प्रतिद्वंदता होती है और किसी ना किसी एक प्रत्याशी को हार-जीत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह मेरा पहला चुनाव था और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के आर्शीवाद से उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मिला जिसे स्वीकार करते हुए मतदाताओं ने भी अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर कंाग्रेस के पक्ष में मतदान करते हुए 55822 मत प्राप्त हुए, लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हो सकी, बाबजूद इसके लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया और मत प्रतिशत भी विधानसभा शिवपुरी में बढ़ा जो यह दर्शाता है कि अब नागरिक जागरूक हो गए और यही कारण है कि मतदाताओं के बढ़े मत प्रतिशत ने मप्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार लाकर जनाधार कांग्रेस के हाथों में सौंपा है इसके लिए अब मप्र में कांग्रेस की सरकार चुनने और कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सभी क्षेत्रवासियों, प्रदेशवासियों व मतदाताओं के प्रति कांग्रेस पार्टी आभार व्यक्त करती है।
No comments:
Post a Comment