शिवपुरी-समाज में जन-जागृति कर जागरूकता को लेकर आगामी 13 जनवरी को प्रजापति समाज की जनचेतना यात्रा नगर में आएगी। इसके पूर्व जनचेतना यात्रा को लेकर भव्य आयोजन स्थानीय सेलीब्रेशन मैरिज गार्डन ग्वालियर वायपास एबी रोड़ शिवपुरी पर प्रात: 10 बजे से किया जा रहा है। प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि सभी प्रजापति समाज बन्ध्ुाओं में जन-जागृति फैलाने और समाज को जागृत करने के लिए जन चेतना यात्रा निकाली जा रही है शिवपुरी में यह यात्रा 13 जनवरी को आएगी जहां कार्यक्रम स्थल पर प्रजापति समाज के अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों के बीच आगामी 27 फरवरी 2019 को दिल्ली रामलीला मैदान में समाजहित में एकत्रित होकर समाज से संबंधित समस्याओं के संबंध में संसद घेराव किया जाएगा। प्रजापति समाज से आग्रह किया गया है कि वह ृ13 जनवरी को आने वाली जनचेतना यात्रा का स्वागत करें और इसमें शामिल होकर समाज में जनजागृति फेलाने में सहयोग करें। इस दौरान प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष डॉ.सूरज प्रजापति, पुरूषोत्तम प्रजापति, हरीचरण प्रजापति, नरेन्द्र प्रजापति, सुरेश प्रजापति, घमण्डी प्रजापति, दाताराम प्रजापति व अमर सिंह प्रजापति सहित समस्त प्रजापति समाज ने अधिक से अधिक संख्या में समाज बन्धुओं से इस जन चेतना यात्रा में शामिल होने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment