---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, January 2, 2019

आदिवासी क्षेत्रों में कपड़ा व्यापार संघ ने बांटे गरम वस्त्र

शिवपुरी-दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचकर कपड़ा व्यापार संघ द्वारा अनूठी पहल की गई और इस कड़कड़ाती सर्दी के मौसम में इन आदिवासी परिजनों को नि:शुल्क गरम कपड़ों का वितरण किया गया। कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष विवेक पाठक व सेवा प्रकोष्ठ के अजय सांखला ने संयुक्त रूप से बताया कि कपड़ा व्यापार संघ विगत 10 वर्षों से प्रतिवर्ष सर्दी के मौसम में नि:शुल्क वस्त्र वितरण विभिन्न ग्रामीण अंचलों में करता है इसी क्रम में वस्त्र वितरण के इस आयोजन में कपड़ा व्यापार संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों जिसमें विनोद गुप्ता सोनू, धर्मेन्द्र जैन, दीपू हरियाणी, नवीन मणिधारी, के.के.गुप्ता, मुकेश गुप्ता, टिंकल, विवेक मंगल, गोपाल प्रधान, विवेक अग्रवाल, गौरव मित्तल व सोनू मित्तल आदि ने मिलकर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में सर्दी के प्रकोप से पीडि़त मानवता के बीच पहुंचकर उन्हें गरम वस्त्रों का वितरण किया। इस दौरान कपड़ा व्यापार संघ आदिवासी ग्रामीण अंचलों में जिसमें सहरानों व आदिवासी क्षेत्रों ग्राम अगर्रा, परासरी, भैंसदा, विलवरा खुर्द आदि में पहुंचें और यहां आदिवासी महिला-पुरूष व बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए अपने पास एकत्रित गर्म वस्त्रों का वितरण उन्हें किया और इन वस्त्रों को जरूरतमंद लोगों को सम्मुख पहनाकर उन्हें सर्दी से बचाव में राहत प्रदान करने का कार्य किया। इस सेवा कार्य को मुक्त कण्ठ से इन आदिवासी परिवारों ने सराहा। करीब दो बसों में भरकर यह वस्त्र दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में ले जाए गए और उन्हें घर-घर पहुंचकर वस्त्र वितरित किए। 


No comments: