शिवपुरी। बाबा खाटू श्याम के श्रद्धालुओं द्वारा आज शहर के विभिन्न मार्गों से उनकी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का 14 नंबर कोठी मार्ग पर श्रीमहाराजा अग्रसेन जनजाग्रति समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर समिति के सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर समिति के संरक्षक निर्मल गुप्ताए अजीत अग्रवाल ठेईयाए हरिओम जैनए पदम जैनए श्याम गुप्ताए अनूप गोयलए गौरव सिंघलए आशुतोष जैनए दिलीप गुप्ताए नरेश गुप्ता एवं समिति अध्यक्ष राजीव जैन लुकवासा वाले उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment