---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, January 12, 2019

हेमंत गोयल बने मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री

शिवपुरी-मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने शिवपुरी जिले के कोलारस निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी युवा नेता हेमंत गोयल को मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह राजावत उर्फ नंदू भैया एवं प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह की अनुशंसा पर हेमंत गोयल की नियुक्ति की गई है। कांग्रेस युवा नेता काफी समय से समाजसेवा पूर्ण तलीन रहते हैं और सक्रिय रूप से जुड़कर कांग्रेस के कार्यों में सहभागी बनते हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ, मध्य प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दीपक वबरिया एवं नानाभाऊ पटोले अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान कांग्रेस नई दिल्ली के द्वारा नियुक्ति की गई है। श्री गोयल ने अपनी नियुक्ति पर मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर और प्रदेश उपाध्यक्ष कु.सिद्धार्थ सिंह राजावत, प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, प्रदेश महासचिव सेजबार आलम का आभार व्यक्त किया है। 

No comments: