---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, January 8, 2019

जैन महिला मण्डल द्वारा नव वर्ष पर बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित


शिवपुरी-श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के तत्वाधान में गत दिवस नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन जैन महिला मण्डल द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन एवं सचिव श्रीमती सुनीता भाण्डावत ने बताया कि मण्डल के 25 वर्ष संपूर्ण होने की खुशी में नव वर्ष के अवसर पर फैंसी ड्रेस एवं धार्मिक हाऊजी का आयोजन किया गया। इस फैंसी ड्रेस में दो ग्रुप बनाए गए जिसमें प्रथम ग्रुप में नर्सरी से कक्षा 02 के विद्यार्थियों ने और द्वितीय ग्रुप में कक्षा 3 से कक्षा 6 तक बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं प्रतियोगिता की निर्णायक आकाशणी उद्घोषिका श्रीमती सुचित्रा खन्ना एवं श्रीमती ज्योति मजेजी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात महिला मण्डल द्वारा एक धार्मिक हाऊजी का आयोजन भी किया गया जिसमें महिलाऐं और पुरूषों ने बढ़.चढ़कर भाग लिया। इसके बाद बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कई आकर्षक सजावटें कर अपनी प्रस्तुति दी जिसमें हिन्दुस्तानीए फिल्म अभिनेताए कुच्चीपुड़ीए प्रकृति आदि विषयों को लेकर बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में सांखला प्रथमए रिदान कोचेटा द्वितीय एवं नंदन सांखला तृतीय स्थान पर रहेए वहीं सीनियर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर्व पारखए द्वितीय विहान कोचेटा व तृतीय स्थान पर कुंण्जैन रहीं। विजयी प्रतिभागियों को उपहार भेंट कर पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रेरणा सांड द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन द्वारा किया गया। 


No comments: