अव्यवस्थाओं को लेकर जताई नाराजगी, अलग-अलग सोसायटी पर खरीदी व्यवस्था को करेंगें प्रयास
शिवपुरी-पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर आज खरीद केंद्र ग्राम पिपरसमा में कांग्रेसजन पहुंचे जिसमे प्रदेश महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा और पूर्व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह रावत शामिल रहे जिन्होंने खरीद केंद्रों पर मौजूद अव्यवस्थाओ को लेकर सोसायटी प्रबंधकों से वहाँ होने वाली खरीदी को लेकर विस्तृत जानकारी ली। खरीद केंद्र पिपरसमा पर कांग्रेसजनों को ग्राम गढ़ीबरोद, धौलागढ़, लालगढ़ आदि जगह के किसान मिले और उनकी समस्याओं को जाना और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर ओर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पाया कि एक ही गोदाम पर तीन तीन सोसायटी के किसानों की खरीद की जा रही है जिससे खरीद केंद्र पर जहाँ किसानों की भीड़ जुट रही है तो वही दूसरी ओर किसान अपनी उड़द, मूंगफ ली की उपज को बेचने के लिए 10-10 दिनों तक खरीद केंद्रों पर भूखा प्यासा पड़ा है उन्हें किसी प्रकार की कोई व्यवस्थाएं नही कि वह ठंड के इस मौसम में अपनी उपज की विक्रय को लेकर सुकून से कर सके लेकिन उसे कोई मदद नही मिल रही। वही कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने नाराजगी व्यक्त की कई किसान जो 10 दिनों से केंद्रों पर अपनीं उपज का विक्रय करने के लिए खड़े ही रहते है वही जानकारी मिली है कि इन खरीद केंद्रों पर व्यापारियों की उपज को पैसों का लेनदेन कर खरीदा जा रहा है। ऐसे इस प्रमुख समस्या को जानते हुए कांग्रेस का यह प्रतिनिधि मंडल पूरी रिपोर्ट बनाकर सांसद श्री सिंधिया को देंगे। वही खरीद केंद्रों पर अव्यवस्थाओ को लेकर जिला प्रशासन से भी चर्चा की ताकि किसानों की सरकार में किसानों को कोई तकलीफ ना हो और वह ऊनी उपज आसानी से खरीद केंद्रों पर विक्रय कर सके। साथ ही मांग की कि एक एक सोसायटी पर खरीद हो एक ही खरीद केंद्र पर कई जगह के किसान अपनी उपज का विक्रय करने ना आये और ऐसे किसानों को उनके ही पास के खरीद केंद्र पर समुचित व्यवस्था मिल सके। इस अवसर पर सैंकड़ो किसान मौजूद रहे है जिन्हें हर सम्भव मदद का आश्वाशन कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने दिया।
No comments:
Post a Comment