शिवपुरी- मानव सेवा के साथ-साथ तीज-त्यौहारों के अवसर पर सेवा कार्य करने का अनुकरणीय कार्य युवाओं की सेवाभावी संस्था लियो क्लब द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर भी की गई। लियो क्लब मकर संक्रांति के अवसर पर स्टॉल लगाकर माधवचौक चौराहे पर प्रात: से ही खिचड़ी का वितरण किया गया जो देर दोपहर तक जारी रहा। इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में शिवपुरी जिले मे अग्रणी संस्था के रुप मे लियो क्लब के अध्यक्ष डॉ आकाश कटारिया व सचिव सौरभ जैन (जडबुटी वाले) ने बताया कि स्नादि का पर्व माना जाने वाला मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में लियो क्लब शिवपुरी द्वारा माधव चौक चौराहे पर खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर कर योगदान दिया और लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लियो क्लब अध्यक्ष डॉ.आकाश कटारिया व सचिव सौरभ जैन(जड़ीबुटी वाले), गगन अरोरा, लव अग्रवाल, पुनीत भसीन, कपिल जैन, कपिल गुप्ता, हर्ष मित्तल, आशुतोष शराफ, रिंकेश अग्रवाल, रवि राठी, आशीश गर्ग, आनिशा भसीन, दीपिका कटारिया आदि सदस्यो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस खिचड़ी वितरण के दौरान हजारों लोगों ने प्रसाद के रूप में खिचड़ी को ग्रहण करते हुए प्रसाद पाया।
No comments:
Post a Comment