---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, February 12, 2019

ग्वाल महासभा का तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 61 जोड़े बंधे नव दाम्पत्य बंधन में

शिवपुरी-अखिल भारतीय ग्वाल म
हासभा सकल पंच ग्वाल समाज सागर द्वारा भव्य रूप से तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन मुहाल सदर सागर में किया गया। कार्यक्रम मॉं बीजासेन उपासक मुन्नी देवी के सानिध्य में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि कैबीनेट मंत्री हर्ष यादव व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव एवं उनके पुत्र पूर्व विधायक सुधीर यादव रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथिद्वयों ने हर्ष व्यक्त किया कि ऐसा आयोजन जिसमें 61 जोड़े परिणय सूत्र में बंध रहे है और वह भी बिना किसी सरकारी मदद के जिसमें समाजजनों के अमूल्य योगदान से जोड़ों को लाखों रूपये की सामग्री और सामाजिक संगठन की सहभागिता यहां देखने को मिली इससे ग्वाल समाज का मान बढ़ता है और हमें खुशी है कि यह आयोजन ग्वाल महासभा द्वारा सागर में किया गया। सम्मेलन में शामिल 61 जोड़ों को आर्शीवाद देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल, संरक्षक धर्मपाल सागर, प्रधान महासचिव सुन्दर ग्वाल, महासचिव संजीव हिन्नवार, उपाध्यक्ष राजेन्द्र ग्वाल, प्रवक्ता राजू ग्वाल सहित सागर छावनी के सकल महेश महाते, कमल चौधरी, युवा ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यश ग्वाल, दुलारे उस्ताद, जिलाध्यक्ष श्याम पचौरी, संचालन कर रहे लखन मोरिया, शंकर पहलवान, मोनू रौतेले, देव ग्वाल सहित सागर की समस्त छावनियों के महाते, दीवन और चाधरी सहित सभी ग्वाल बन्धुओं ने इस आयोजन में महती भूमिका निभाई। आयोजन में शिवपुरी,झांसी, गुना, बीना, अशोकनगर, ईसागढ़, मुंगावली, ललितपुर,बजरंगगढ़, बीनागंज, व्यावबरा, राजगढ़, शुजालपुर, आगर, शाजापुर, देवास, भोपाल, नीमच, मंदसौर, होशंगाबाद, पचमढ़़ी आदि सहित राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ से बहुतायत संख्या में ग्वाल बन्धुजन पधारे जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अपना अभिन्न योगदान दिया। इसके साथ अभा ग्वाल महासभा एवं सकल समाज ललितपुर द्वारा आगामी 12 फरवरी 2020 को ललितपुर छावनी में आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन किए जाने की घोषणा की गई।

No comments: