शिवपुरी-शहर के राजपुरा रोड़ के समीप महज बेमौसम हुई बारिश के कारण रोड़ पर खुदाई के कारण बने गढ्ढे बारिश के इस पानी से भरने लगे जिससे यहां कीचड़ा जैसा माहौल निर्मित हो गया है। हालांकि कुछ दिनों से निकली धूप ने जरूर पानी को मिट्टी में सोख लिया गया अन्यथा धूप ना निकलती तो यहां रोड़ के बने गढ्ढों में पानी जमा रहता और फिर यहां गंदगी फैलती। राजपुरा रोड़ के निवासियों ने इस मामले की शिकायत भी नगर पालिका को की लेकिन नपा द्वारा ध्यान ना दिए जाने के कारण यहां हालातों में कोई सुधार नहीं है। अभी कुछ समय पूर्व भी झांसी-तिराहा से राजपुरा मार्ग पर डामकरीकरण के बाद सीसी रोड़ डाली गई जो कि बनने के कुछ समय बाद ही उखड़ गई और आज तक इस रोड़ बनाने वाले ठेकेदार और इंंजीनियर के विरूद्ध कोई जांच नहीं हुई और यहां डली रोड भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है। ऐसे में यहां राजपुरा रोड़ पर बारिश के पानी भरने से कीचड़ फैलती है और अब रोड़ भी खुदी होने के कारण यहां रोड़ पर गिट्टी फैल रही है। यहां से निकलने वाले आमजन व नगरवासियों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन नगर पालिका द्वारा राजपुरा मार्ग की खस्ताहाल रोड़ पर ध्याना ना देने के कारण यहां अव्यवस्थाऐं व्याप्त है और रोड़ की खुली गिट्टी से आमजन व बच्चे भी चोटिल हो रहे है। देखना होगा कि इस मामले को लेकर नगर पालिका कोई उचित कदम उठाती है या फिर यह ऐसे भगवान भरोसे छोड़ दिया जाएगा।
शिवपुरी-शहर के राजपुरा रोड़ के समीप महज बेमौसम हुई बारिश के कारण रोड़ पर खुदाई के कारण बने गढ्ढे बारिश के इस पानी से भरने लगे जिससे यहां कीचड़ा जैसा माहौल निर्मित हो गया है। हालांकि कुछ दिनों से निकली धूप ने जरूर पानी को मिट्टी में सोख लिया गया अन्यथा धूप ना निकलती तो यहां रोड़ के बने गढ्ढों में पानी जमा रहता और फिर यहां गंदगी फैलती। राजपुरा रोड़ के निवासियों ने इस मामले की शिकायत भी नगर पालिका को की लेकिन नपा द्वारा ध्यान ना दिए जाने के कारण यहां हालातों में कोई सुधार नहीं है। अभी कुछ समय पूर्व भी झांसी-तिराहा से राजपुरा मार्ग पर डामकरीकरण के बाद सीसी रोड़ डाली गई जो कि बनने के कुछ समय बाद ही उखड़ गई और आज तक इस रोड़ बनाने वाले ठेकेदार और इंंजीनियर के विरूद्ध कोई जांच नहीं हुई और यहां डली रोड भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है। ऐसे में यहां राजपुरा रोड़ पर बारिश के पानी भरने से कीचड़ फैलती है और अब रोड़ भी खुदी होने के कारण यहां रोड़ पर गिट्टी फैल रही है। यहां से निकलने वाले आमजन व नगरवासियों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन नगर पालिका द्वारा राजपुरा मार्ग की खस्ताहाल रोड़ पर ध्याना ना देने के कारण यहां अव्यवस्थाऐं व्याप्त है और रोड़ की खुली गिट्टी से आमजन व बच्चे भी चोटिल हो रहे है। देखना होगा कि इस मामले को लेकर नगर पालिका कोई उचित कदम उठाती है या फिर यह ऐसे भगवान भरोसे छोड़ दिया जाएगा।

No comments:
Post a Comment