---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, February 20, 2019

आगमन संस्था द्वारा कवियों ने पुष्प और मोमबत्ती जलाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि


अश्रुपूरित हुआ, भीगता है वतन, कुर्बानियाँ कम नही
जज्बा जुनूँ को नमन, कर्ज हम पर तुम्हारा, भीगते नभ नयन:  अजय जैन अविराम 
शिवपुरी- गत दिवस आगम
न संस्था शिवपुरी द्वारा पुलवामा मे शहीद हुये भारतीय वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन करते हुये श्रद्धांजली सभा का आयोजन वीर सावरकर पार्क मे किया, जिसमें सर्व प्रथम माँ भारती और वीर सैनिकों की वंदना अजय जैन अविराम ने अपने उदबोधन में करते हुये वातावरण को देश भक्ति पूर्ण करते हुये अपनी जोश से भरी रचना में सुनाया-
वीर शहीदों की कुर्बानी नाहक नही गवाना होगा, मुँह से बात नही होगी अब मुँहतोड़ उसे दिखलाना होगा।
इसके बाद सभी उपस्थित जन समूह और कवियों द्वारा पुष्प और मोमबत्ती जलाकर उन वीर सपूतों को नमन कर अपनी भावांजलि दी गई, जिसमे संस्था के वरिष्ठ कवि और सचिव राकेश मिश्रा, कवि राजेन्द्र शर्मा राही, कवि शरद गोस्वामी, कवि विकास शुक्ल प्रचंड, उमा चरण भार्गव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और साथ ही मौजूद जनमानस ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अंत मे कवि विकास शुक्ल प्रचंड ने आभार प्रदर्शन कर आयोजन के समापन की रस्म को पूरा किया। 

No comments: