---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, February 26, 2019

करैरा विधानसभा में सेक्टर बैठक आयोजित

शिवपुरी/करैरा-करैरा विधान सभा अंतर्गत दिनारा मंडल के छितीपुर, खुदाक्ली, दिनारा सेक्टर की बैठकर आयोजित की गई जिनमें प्रधानमंत्री मन की बात व अन्य कार्यक्रमों के संबंध में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को राजू बाथम महाजनसंपर्क प्रभारी मेरा परिवार भाजपा परिवार व लाभार्थी के द्वारा बूथ स्तरीय संयोजक, पालक एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया की प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाए जाने स्टीकर लगाने व लाभार्थी परिवारों से संपर्क करने का कार्य कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर आवश्यक रूप से करें  उनके द्वारा आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना व पूर्व की राज्य सरकार की जनहित हितैषी योजनाओं से लाभ पाने वाले हितग्राहियों  से संपर्क करने और आगामी लोकसभा चुनाव में  भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करने का निवेदन भी कार्यकर्ताओं से किया गया। बाथम के द्वारा  कमल ज्योति संकल्प अभियान 26 फ रवरी को  प्रत्येक बूथ पर और बूथ के अंतर्गत लाभार्थी व कार्यकर्ताओं के निवास पर दीपक जलाकर यह संदेश देना है कि भारतीय जनता पार्टी  की योजनाओं के कारण ही गैस सिलेंडर व प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध हो सके हैं। तीनों सेक्टरों की  बैठकों में मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता  मंडल महामंत्री कैलाश, जिला मंत्री शिव सिंह यादव, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रामकिशन यादव  व  अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता बूथ संयोजक व सेक्टर प्रभारी भी उपस्थित रहे। 

No comments: