---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, February 26, 2019

शिक्षा के साथ संस्कार और प्रतिभा प्रदर्शन के प्रेरक होते है शिक्षक : सिद्धार्थ लढ़ा

शास. माध्यमिक विद्यालय खोड़ में पुरूस्कार वितरण समारोह आयोजित
शिवपुरी- शासकीय माध्यमिक विद्यालय खोड़ में मंगलवार को विद्यालय के गणतंत्र दिवस समारोह के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल प्रताप सिंह अध्यक्ष जिला वन उपज समिति अध्यक्ष थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा व अनिल उत्साही मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथिद्वयों का स्वागत विद्यालय के प्राधानाध्यापक इरशाद कुर्रेशी द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल प्रताप सिंह चौहान द्वारा विद्यालय परिसर में 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरित कर सम्मातन किया गया साथ ही विद्यालय में स्कूली बच्चों को पोशाकें भी दी गई ताकि वह विद्यालय नियमित रूप से स्कूल ड्रेस में पहुंचे। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा ने कहा कि विद्यालय चाहे कोई भी वहां शिक्षा के साथ संस्कार और संस्कारों के साथ बच्चों के प्रतिभा कौशल को बाहर लाने का जो कार्य करता है वह प्रेरकीय शिक्षक होते है आज दूरस्थ ग्रामीण अंचल के खेाड़ में भी कई प्रतिभाशाली बच्चे इस स्कूल में मौजूद है जो शासकीय शिक्षा अध्यापन में अपने बौद्धिक कौशल से विद्यालय का नाम रोशन करने का माद्दा रखते है इन्हें प्रोत्साहित करने वाले शिक्षकों के दायित्व को भी नकारा नहीं जा सकता जो समय-समय पर बच्चों को सही मार्ग दिखाते है। इस दौरान कार्यक्रम में खोड़ चौकी प्रभारी दिनेश बिरथरे, शास.चिकित्सक मनपुरा से डॉ.गुप्ता, सतीश गेड़ा सरपंच पति, धनीराम गेड़ा, विजय भार्गव, मुन्ना खान आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आभार प्रदर्शन विद्यालय प्रधानाध्यापक इरशाद कुर्रेशी द्वारा व्यक्त किया गया। 

No comments: