शिवपुरी- थाना प्रभारी कोतवाली निरी.बादाम सिंह यादव द्वारा मुखबिर सूचना पर गांधी पार्क मण्डी के सामने से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी गोविंद पुत्र संतोष राठौर उम्र 23 साल निवासी कमलागंज घोसीपुरा को मोबाईल पर सट्टा खेलते हुए दबोचाकर उसके कब्जे से एक वीवों कंपनी का माबाईल कीमत 3050 रू का विधिवत जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी नरवर निरी.आशाराम गौतम के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर फोरेस्ट चौकी के पास मगरौनी से आरोपी प्रेमसिंह पुत्र दामोदर शाक्य को दबोचकर उसके कब्जे से सट्टा सामग्री जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
घटना घटित करने से पहले आरोपी को देशी कट्टे के साथ दबोचा
थाना प्रभारी अमोला उनि. आर.आर.तिवारी अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर लौट रहे थे उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शिवपुरी झाँसी हाईवे रोड़ पर शिवहरे ढाबे के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए कोई घटना करने की नियत से घूम रहा सूचना पर से थाना प्रभारी अमोला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर शिवहरे ढाबा के सामने एक व्यक्ति संदिग्ध खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसका पीछा कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सलमान पुत्र रफल खाँन उम्र 26 साल निवासी दिगारा थाना बड़ागाँव झाँसी का होना बताया जिसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अमोला पुलिस द्वारा 2 वर्ष से अपहृत नाबालिग बालिका को मुक्त करवाकर आरोपी को दबोचा
शिवपुरी-बीते रोज थाना अमोला में फरियादी द्वारा उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात आरोपी के द्वारा भगाकर ले जाने संबंधी सूचना दी, जिस पर से पुलिस थाना अमोला द्वारा अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपी एवं नाबालिग बालिका की तलाश शुरू की गई।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका करैरा बस स्टैण्ड के पास देखी गई है और कोई अज्ञात लड़का उस बालिका के साथ है सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया गया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से अवगत करायें, इस पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी करैरा आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमोला उनि आर.आर. तिवारी के नेत्रृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के द्वारा बताऐ स्थान पर पहुंचकर आरोपी को दबोचकर नाबालिग बालिका को सकुशल दस्त्याब किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि आर.आर.तिवारी, सउनि सीएल लववंशी, प्रआर राकेश कछवारे, आर.नरेन्द्र, सतेन्द्र, केशव एवं महिला आर.प्रभावती लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment