---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, March 12, 2019

पुलिस द्वारा 9 लाख 64 हजार रूपये की अवैध शराब एवं एक कार की जप्त

शिवपुरी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला शिवपुरी में 25 प्रकरणों में 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर 480 लीटर कीमत 64480 रू की अवैध शराब एवं एक इण्डिगो कार जप्त की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सिद्धपुरा एवं अनन्तपुर लुकवासा रास्ते तरफ अवैध रूप से शराब बेची जा रही है सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिण् पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि दो अलग.अलग टीमों का गठन कर तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करवायें पर से अतिण् पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलारस निरी.सुरेन्द्र सिंह सिकरवार के नेत्रत्व में दो पुलिस टीमों का गठन कर दोनों टीमों को मुखबिर के बताये स्थानों पर रवाना किया गया, पहली पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपिया कन्या पत्नी जितेन्द्र कंजर निवासी लिलवारा थाना बदरवास के कब्जे से 120 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 14400 रू की जप्त की वहीं दूसरी पुलिस टीम ने अनन्तपुर लुकवासा रास्ते से आरोपिया लक्ष्मी पत्नी जसवंत कंजर निवासी सिद्धपुरा के कब्जे से 130 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 15600 रू की जप्त कर दोनों आरोपियाओं के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रथक.प्रथक अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
इसी क्रम में थाना प्रभारी अमोला उनि आर.आर. तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शिवपुरी से झाँसी तरफ एक कार में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब भरकर बेचने के लिए ले जा रहा है सूचना पर से थाना प्रभारी अमोला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान शिवपुरी झाँसी रोड़ हाईवे यादव ढाबा ग्राम सलैया के पास चैकिंग लगाई गई चैकिंग के दौरान एक इण्डिगो कार क्रमांक यूपी 93 पी 0254 के चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम फैशन पुत्र सावल खाँ उम्र 20 साल एवं उसके साथी आधार पुत्र दरफ  खाँन उम्र 26 साल निवासीगण दिगारा थाना बड़ागाँव झाँसी का होना बाताया। कार की तलाशी लेने पर डिग्गी में से चार प्लास्टिक की कट्टियों में 120 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब मिली जिसे विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम में थाना बदरवास एवं सिरसौद द्वारा 2-2 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। वहीं थाना कोतवाली, सतनवाड़ा, सुभाषपुरा, इंदार, रन्नौद, तेन्दुआ, करैरा, दिनारा, नरवर, सुरवाया, सीहोर, मायापुर, बामोरकला, भौंती, पोहरी, बैराड़, फिजिकल एवं छर्च द्वारा 1-1 प्रकरण अवैध शराब के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया। 

No comments: