पुलिस का जागरूकता अभियान
शिवपुरी-महिला एवं आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में जारी जागरूकता अभियान के क्रम में शिवपुरी पुलिस द्वारा शहर एवं ग्रामीण अंचल के स्कूल एवं कॉलेजों में जाकर छात्रए छात्राओं एवं आमजनता को अपनी सुरक्षा हेतु जागरूक किया गयाए एवं एमपी ई कॉप के बारे में भी बताया एवं डाउनलोड करवाकर एप की सुविधाओं एवं एसओएस (आपात कालीन मदद) बटन के बारे में जानकारी दी और बताया कि आपातकालीन स्थिति में एक बटन दबाने पर मेसेज तुरन्त डायल.100 और परिजनों तक पहुंच जायेगा और आपको तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी।
निर्भया प्रभारी उनि.दीप्ती तोमर एवं उनकी टीम द्वारा आईटीआई कॉलेज शिवपुरी में जाकर लगभग 255 छात्र एवं छात्राओं को जागरूक किया एवं आपात स्थिति में होने पर तत्काल पुलिस से सम्पर्क कर सहायता प्राप्त करने हेतु की जानकारी देते हुए छात्र छात्राओ को बताया कि म.प्र. पुलिस के इस एप में पुलिस को किसी भी तरह की सूचना देने का विकल्प जोड़ा गया है। इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है और एमपी ई कॉप के जरिए पुलिस में शिकायत दर्ज हो सकेगी। इस ऐप में आपातकालीन मदद ;एसओएसद्ध का फीचर भी दिया गया है जिसमें अपने परिजनों का नंबर एड किया जा सकता है। किसी भी आपातस्थिति में जहां आपको मदद की जरूरत हो सिर्फ बटन दबाने भर से पुलिस सहित चार अन्य परिवारजनों के पास आपका संदेश पहुंच जाएगा और उन्हें आपकी लोकेशन भी पता चल जाएगी और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आपकी मदद करेगी। इसी क्रम में थाना प्रभारी भौंती द्वारा हाई स्कूल मनपुरा के लगभग 35 छात्राओं को तथा थाना प्रभारी दिनारा द्वारा नगरिया कोचिंग व ब्रेनमास्टर कोचिंग सेंटर के लगभग 40 छात्राओं को डच्मब्व्च् ।चच के बारे में जानकारी दी गई। आपात स्थिति में होने पर तत्काल पुलिस से सम्पर्क कर सहायता प्राप्त करने हेतु बताया गया साथ ही साथ एमपी ई कॉप मोबाइल एप को डाउनलोड करने एवं एप की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही साथ थाना सुभाषपुरा में 2 प्रेट्रोल पम्पों एवं थाना दिनारा, भौंती द्वारा एमपी ई कॉप के प्रचार संबंधी बैनर भी लगाये।

No comments:
Post a Comment