---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, March 19, 2019

जल सेवा शुरू रिटाए डीएसपी ने किया उदघाटन


शिवपुरी-गर्मियो की शुरूआत के साथ ही यात्रियो की  सुविधा को देखते हुए। समाजसेवी रिटा.डीएसपी सुरेश सिंह सिंकरवार द्वारा हाईवे पर यात्रियों की सुविधा
के लिए ठंडा पानी पिलाने के लिए जल सेवा का शुभारंभ किया गया है। बताना होगा रिटा.डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार द्वारा अपने साथियो के साथ बीते दिनो हाईवे 46 पर पड़ौरा के पास बढ़ती गर्मी को देखते हुए जल सेवा का उदघाटन किया गया है। इस दौरान समाजसेवी सुरेश सिंह सिकरवार ने बताया कि गर्मीयो की आमद के साथ ही यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध हो सके इसलिये जल सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। यहां कुछ लोग हमेशा जन सेवा के तत्पर रहेंगे। इससे पहले भी हमने जनमानस की परेशानी को देखते हुए हमारे द्वारा एक एम्बूलेंस व्यवस्था कराई गई थी जो हमेशा जन सेवा के लिए तत्पर रहती है जो की अपातकालीन स्थिती में पीडि़तो को अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य नि:शुल्क करती है। जल सेवा के उदघाटन के दौरान रिटा.डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार के साथ एड.साहब सिंह कुशवाह, शहीद भाई, अब्दुल रफीक खान अप्पल, सुवेदार सिंह कुशवाह मुन्ना राजा, अन्नू भैया, यशपाल रावत, भूपेन्द्र रावत, उधा जाट, रवि सिकरवार, छोटू तोमर, भीमा यादव, रमाकांत श्रीवास्तव, सोनू व्यास, भददन भाई, शिल्पी व्यास, वक्की गुर्जर, बंटी, सुनील तोमर, प्रदीप शर्मा मौजूद रहे। 

No comments: