---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, March 13, 2019

इनरव्हील क्लब ने ग्राम बिनेगा शास.विद्यालय को बनाया हैप्पी स्कूल

शिवपुरी-हमेशा मुस्कुराते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने माध्यम बनाते हुए इनरव्हील क्लब द्वारा प्रांत के आहवान पर ऐसे शासकीय स्कूल जो शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हों उन्हें प्रोत्सोहित करते हुए हैप्पी स्कूल की संज्ञा प्रदान की जाए। प्रांत के इस आदेश के अनुपालन में इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी व सचिव श्रीमती सपना बढ़ाया द्वारा संयुक्त रूप से दूरस्थ ग्रामीण अंचल के ग्राम बिनैगा स्थित शास. विद्यालय को हैप्पी स्कूल का दर्जा देकर हैप्पी स्कूल बनाया गया है। हैप्पी स्कूल के तहत विद्यालय परिसर में साफ-स्वच्छ किचिन शेड, बैडमिंटन कोर्ट, खेल सामग्री, किताबें, स्टेशनरी का सामान, वृक्षारोपण, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम, वाटरकूल पानी, हैंड वॉश आदि सुविधाओं से इस विद्यालय को लैस किया गया है ताकि यह विद्यालय आदर्श विद्यालय होकर हैप्पी स्कूल के रूप में संपूर्ण प्रांत में अपनी अलग पहचान के रूप में जाना पहचाना जावे। इस दौरान हैप्पी स्कूल को समर्पित करते हुए इनरव्हील क्लब की पदाधिकारी व सदस्यों में श्रीमती प्रिया अरोरा, श्रीमती राखी जैन, श्रीमती रेणु जैन, श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती सुनीता गौड़, श्रीमती कुसुम ओझा आदि उपस्थित रहीं। इस दौरान विद्यालय स्टाफ को यह हैप्पी स्कूल समर्पित करते हुए इनरव्हील क्लब ने आशा व्यक्त की कि वह संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति करेंगे और बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान कर देश का भावी भविष्य का निर्माण करेंगें। इसके साथ ही आश्वस्त किया कि समय-समय पर इनरव्हील क्लब द्वारा भी विद्यालय में हैप्पी स्कूल संचालन की गतिविधियों का अवलोकन किया जाता रहेगा। 

No comments: