---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, July 14, 2019

न्यू दर्पण बार्डवासियों का पैदल निकलना मुश्किल, पहली ही वारिस के बाद रास्ते हुये अवरूद्ध

शिवपुरी- नगर की पौश कोलोनी कही जाने वाली न्यूदर्पण कालोनी जो कि सोनचिरैया रेस्टोरेन्ट एवं भारतीय विद्यालय के पीछे दर्पण कोलोनी के पीछे स्थापित है, जहां प्रत्येक वर्ग के , आफीसर रेंक के, मध्यमवर्गीय परिवार निवास करते हैं। यहां यू ंतो नगर प्रशासन द्वारा सीवर लाइन एवं विद्युत विभाग द्वारा डीपी स्टेशन की व्यवस्था कर दी है परन्तु रहवासियों के लिये पानी की समस्या व सडक की समस्या दिन प्रतिदिन बडा रूप् लेती जा रही है। नगर की पौश कोलोनी कही जाने वाली न्यू दर्पण कालेानी में आने जाने का रास्ता कच्चा होने से वरसात के कारण पूरी तरह से क्षत विक्षत अवस्था में है। यहां ना तो चार पहिया वाहन आ जा सकता है और ना ही दो पहिया वाहन ठीक ढंग स ेचल पाता है वहीं पैदल यात्रियों के लिये भी आने जाने में गिरने की संभावना बनी रहती है। जिसके चलते कई बाहन दुर्घटनाग्रस्त आये दिन हो रहे ंहैं वहीं रहवासियों के लिये घर तक आने जाने की समस्या अत्यधिक कठिन होती चली जा रही है। रहवासियों में मनोज शर्मा, अनिल सरीन, सोनू तोमर, श्री पाठक, मुकेश चौधरी, रिंकू, विजयराजन शर्मा, अरूण राजौरिया, मनोज कुशवाह, अरूण गोयल, राजेन्द्र कुशवाह, रामरतन धाकड, वृजेश शर्मा, रवि , हरीश रावत, आदि ने बताया कि हमने कई बार नगर प्रशासन , वार्ड पार्षद, जिला कलेक्टर, को इस समस्या से लिखित एवं मौखिक रूप् से अवगत कराया है परन्तु हमारे बार्ड न्यूदर्पण कोलोनी में अब तक ना तो सीसी रोड डाली गई और ना ही वर्तमान में कच्ची रोड को दुरूस्त कराया गया ता कि हम रहवासी आसानी से आवागमन कर सकें। सभी बार्डवासियों ने शीघ्र न्यूदर्पण कोलोनी में पक्की सडक निर्माण की अपील प्रशासन से की है। 

No comments: